1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup से पहले 3 बार होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला! जानें दोनों टीमें कब-कब होंगी आमने-सामने

World Cup से पहले 3 बार होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला! जानें दोनों टीमें कब-कब होंगी आमने-सामने

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच राइवरली से पूरी दुनिया वाकिफ है, जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो फैंस की धड़क्कने पूरे मैच के दौरान बढ़ीं रहती हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच का क्रेज किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल या सेमीफाइनल से कम नहीं होता।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच राइवरली से पूरी दुनिया वाकिफ है, जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो फैंस की धड़क्कने पूरे मैच के दौरान बढ़ीं रहती हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच का क्रेज किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल या सेमीफाइनल से कम नहीं होता। अब कुछ ऐसा ही एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में देखने को मिलेगा, जब दोनों टीमों का सामना होगा।

पढ़ें :- Zurich Diamond League : नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल चूके, 4 दिन पहले बने थे वर्ल्ड चैंपियन

दरअसल, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच किया जाएगा। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के बीच टूर्नामेंट के 13 मैच खेले जाएंगे। हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा। इस दौरान भारत और उसके कड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच 3 मैच होने की उम्मीद है।

टूर्नामेंट में सभी छह टीमों को 3-3 के दो ग्रूप ए और बी में रखा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है, जबकि बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका हैं। ग्रुप स्टेज में सभी टीमें अपने ग्रूप की टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी, ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला ग्रुप स्टेज में होगा।

इसके बाद ग्रुप-ए से टॉप-4 के लिए भारत और पाकिस्तान क्वालिफाई करते हैं तो सुपर-4 में सभी टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी, ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच देखने को मिलेगा। वहीं, दोनों टीमें अगर फाइनल में पहुंचती हैं तो भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरा मैच फाइनल के रूप में देखने को मिलेगा। इससे पहले एशिया कप 2022 मे भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच देखने को मिले थे।

पढ़ें :- world archery championship 2023 : भारत की बेटियों ने तीरंदाजी में रचा इतिहास , गोल्ड मेडल जीतकर लहराया देश का परचम
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...