1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup से पहले भारत के पास वनडे में नंबर-1 बनने मौका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भी दौड़ में शामिल

World Cup से पहले भारत के पास वनडे में नंबर-1 बनने मौका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भी दौड़ में शामिल

ICC World Cup 2023: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। इससे पहले तैयारियों के रूप में सभी टीमें वनडे टूर्नामेंट और सीरीज में व्यस्त हैं। जिनमें टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने मिल रही है। साथ ही भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में नंबर-1 बनाने की दौड़ जारी है। ऐसे में भारत के पास वर्ल्ड कप से पहले नंबर-1 बनाने का मौका है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC World Cup 2023: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। इससे पहले तैयारियों के रूप में सभी टीमें वनडे टूर्नामेंट और सीरीज में व्यस्त हैं। जिनमें टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने मिल रही है। साथ ही भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में नंबर-1 बनाने की दौड़ जारी है। ऐसे में भारत के पास वर्ल्ड कप से पहले नंबर-1 बनाने का मौका है।

पढ़ें :- मयंक यादव की चमक सकती है किस्मत; BCCI से जल्द मिलेगा बड़ा इनाम

दरअसल, भारत और पाकिस्तान इस समय एशिया कप टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज में व्यस्त है। लेकिन तीनों के बीच नंबर-1 बनाने की जंग जारी है। इसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान 118 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है और ऑस्ट्रेलिया के भी इतनी ही रेटिंग है। उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में हार से नुकसान हुआ है। वहीं, भारत 116 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, आगे खेले जाने वाले मैचों के नतीजों से आईसीसी वनडे रैंकिंग में बदलाव देखने को मिल सकता है।

पाकिस्तान का एशिया कप फाइनल में पहुंचना जरूरी

वर्ल्ड कप में नंबर-1 वनडे टीम के तौर पर खेलने के लिए पाकिस्तान की एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ अंतिम सुपर फोर मैच में जीत काफी हद तक निर्भर करती है। इसके अलावा एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने के नजरिए से भी यह जीत बेहद जरूरी है। इसके बाद एशिया कप के ख़िताबी मुकाबले में भारत के खिलाफ जीत पाकिस्तान के लिए नंबर-1 दावेदारी को सुरक्षित रखेगा।

हालांकि, पाकिस्तान के लिए सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि उसके पास अपने दावे को और मजबूत करने के लिए एशिया कप के अंत और विश्व कप की शुरुआत के बीच कोई और वनडे मैच नहीं है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के अभ्यास मैच को वनडे का दर्जा प्राप्त नहीं है। ऐसे में इन मैचों के नतीजों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और भारत की रेटिंग अंक गिरने से उसे फायदा मिल सकता है।

पढ़ें :- रामलला के दरबार में लखनऊ सुपरजाएंटस के कोच जस्टिन लैंगर हुए राममय, टीम ने किए दर्शन

ऑस्ट्रेलिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतना जरूरी

ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप की शुरुआत में नंबर 1 रैंक वाली टीम बनने की दावेदार है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीसरे वनडे में बड़ी भारी हार से उसे नंबर-1 स्थान गंवाना पड़ा है। अगर ऑस्ट्रेलिया प्रोटियाज़ के खिलाफ बचे दो मैचों में विजयी होती है, तो इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज जीत सकती है। लेकिन हार से पाकिस्तान और भारत को फायदा पहुंचेगा। इसके अलावा इस महीने के अंत में भारत में ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की सीरीज रैंकिंग के लिहाज से अहम रहने वाली है।

भारत के पास बड़ा मौका

भारत को नंबर 1 रैंकिंग के लिए शीर्ष तीन टीमों में सबसे अधिक वनडे मैच खेलने हैं और अगर वे अपनी हालिया जीत की फॉर्म को जारी रख सकते हैं तो इससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से आगे निकलने में मदद मिल सकती है। रोहित शर्मा की टीम ने इस साल के एशिया कप में अभी तक एक भी हार का सामना नहीं किया है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान अपने आगामी मुकाबलों में हार जाते हैं तो भारत गणितीय रूप से टूर्नामेंट जीतकर नंबर 1 स्थान पर पहुंच सकता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज भी बेहद अहम रहने वाली है।

पढ़ें :- ऑस्ट्रेल‍िया ने एक बार फिर अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ सीरीज खेलने से क‍िया इनकार, ताल‍िबान शासन बना वजह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...