1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Benefits of Cloves: बारिश और सीलन की वजह से कपड़ों से आने वाली बद्बू और फंगस या कीड़ें ऐसे होगें छूमंतर

Benefits of Cloves: बारिश और सीलन की वजह से कपड़ों से आने वाली बद्बू और फंगस या कीड़ें ऐसे होगें छूमंतर

लौंग की कलियों को अलमारी या फिर जहां कपड़े रखे हो उन कोनों में रख दें। आप चाहे तो किसी पेपर में करके कई लौंग को लपेट कर कपड़ों के बीच में रख सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आमतौर पर लौंग का इस्तेमाल पूजा पाठ या फिर पुलाव आदि में किया जाता है। इसमें कई तरह के औषधिय गुण भी पाये जाते है। दूसरी तरफ कई लोग लौंग का इस्तेमाल अपने कपड़ों के बीच में रखते हैं। लौंग क्योंकि बिना स्मेल के कपड़ों को सुरक्षित रखती है।

पढ़ें :- Clove is Beneficial for Men: पुरुषों के लिए वरदान है लौंग शारीरिक कमजोरी को दूर करने के साथ ही बढ़ाता है स्पर्म कांउट

लौंग रखने से कपड़ों में मीठी खुशबू आती रहती है

लौंग कपड़ों की नमी के कारण होने वाले फंगस या कीड़ों से बचाने के लिए लौंग इस्तेमाल की जाती है। साथ ही लौंग नैप्थलीन की गोलियों जैसी बदबू भी नहीं करती है। बल्कि कपड़ों के बीच में लौंग रखने से कपड़ों में मीठी खुशबू आती रहती है।

पेपर में करके कई लौंग को लपेट कर कपड़ों के बीच में रख सकती है

लौंग की कलियों को अलमारी या फिर जहां कपड़े रखे हो उन कोनों में रख दें। आप चाहे तो किसी पेपर में करके कई लौंग को लपेट कर कपड़ों के बीच में रख सकती है।

गलती से भी लौंग का तेल का इस्तेमाल न करें

इसके अलावा लौंग को कॉटन के छोटे से कपड़े में बांधकर अलमारी में किनारों या फिर कपड़ों के बीच में रख सकती है। ध्यान रहे कपड़ों के बीच में रखने के लिए लौंग का ही इस्तेमाल करें गलती से भी लौंग का तेल का इस्तेमाल न करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...