1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. bhai dooj greetings message: भाई दूज के मौके पर अपने भाई बहन को भेजें ये शुभकामना संदेश

bhai dooj greetings message: भाई दूज के मौके पर अपने भाई बहन को भेजें ये शुभकामना संदेश

इस साल भाई बहन का त्यौहार भाई दूज 3 नवंबर रविवार को मनाया जाएगा। भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

इस साल भाई बहन का त्यौहार भाई दूज 3 नवंबर रविवार को मनाया जाएगा। भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं।

पढ़ें :- ईरानी बहू ने सास और सास ने बहू पर लगाये गंभीर आरोप, ईरानी बहू ने पुलिस से मांगी सुरक्षा, पुलिस ने दिया आश्वासन

जो भाई बहन एक दुसरे से दूर रहते हैं और मिल नहीं सकते है। वो अपनी शुभकामना संदेश भेज सकते है। आज हम आपको कुछ शुभकामना संदेश बता रहे हैं जिसे आप अपने भाई बहन को भेज सकते हैं।

आ गया दिन जिसका था इंतजार ,कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार, आ गया है दिन भाई दूज का, मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हजार…हैप्पी भाई दूज 2024

चंदन का टीका नारियल का उपहार, भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार, खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार, भाई दूज हार्दिक बधाई !

बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट, कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट।भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं।

पढ़ें :- हत्या का आरोपी घटना के 4 घंटे बाद मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, प्रेम कहानी में बाधा बनने के चलते की गयी हत्या

ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई, मेरी मां का दुलारा है भाई, न देना उसे कोई कष्ट, जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन ! भाई दूज बधाई !

बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं न्यारी-न्यारी खुशियां देती हैं बहुत सारी ! भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं।

थाल सजा कर बैठी हूं अंगना, तू आजा अब इंतजार नहीं करना, मत डर अब तू इस दुनिया से, लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे ! Happy Bhai Dooj 2024 !

भाई दूज का दिन बहुत है खास, मन में आस्था और सच्चा है विश्वास, भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !

पढ़ें :- छात्रा का वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के प्रकरण में प्रशासनिक टीम ने मदरसे में की जांच, एक ही केम्पस में चल रही पांच संस्थाओं के दस्तावेज किए जब्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...