1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Film Jailer: रजनीकांत की फिल्म को लगा तगड़ा झटका, फिल्म के इस सीन को हटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Film Jailer: रजनीकांत की फिल्म को लगा तगड़ा झटका, फिल्म के इस सीन को हटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश

फिल्म के एक सीन में कॉन्ट्रैक्ट किलर को आरसीबी की जर्सी में दिखाया गया है। इसके बाद यह मामला हाईकोर्ट तक जा पहुंचा था। अब इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने फिल्म के मेकर्स से एक सितंबर तक उस सीन से जर्सी को हटाने का आदेश दिया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

थलाइवा रजनीकांत की फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस बीच फिल्म पर संकट के बादल मंडरा रहे है। वजह है इस फिल्म के एक सीन पर विवाद।

पढ़ें :- करीना-जाह्नवी सुहाना ने अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग में बिखरा जलवा, देखें इनसाइड वीडियो

सीन से जर्सी को हटाने का आदेश

दरअसल फिल्म के एक सीन में कॉन्ट्रैक्ट किलर को आरसीबी की जर्सी में दिखाया गया है। इसके बाद यह मामला हाईकोर्ट तक जा पहुंचा था। अब इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने फिल्म के मेकर्स से एक सितंबर तक उस सीन से जर्सी को हटाने का आदेश दिया है।

आरसीबी जर्सी के सीन पर जो विवाद है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनवाई के दौरान कोर्ट को सूचित किया गया कि रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दायर मुकदमे में पहली सुनवाई के बाद प्रतिवादियों ने वादी से संपर्क किया था और फिल्म में आरसीबी जर्सी के सीन पर जो विवाद है उसका समाधान निकाल लिया गया था।

पढ़ें :- दीवानगी की हद!! साउथ सुपर स्टार रजनीकान्त के फैन ने घर में बनवाया मंदिर, की 250 किलो की प्रतिमा स्थापित

वहीं कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि प्रतिवादी यह सुनिश्चित करेंगे कि एक सिंतबर 2023 के बाद सैटेलाइट या किसी ओटीटी प्लेटफार्म का सवाल है, रिलीज से पहले फिल्म का बदला हुआ संस्करण प्रसारित/प्रसारित किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...