यूपी के कानपुर नगर जिले में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान बड़ी चूक सामने आई है। पायलट ने सीएम योगी (CM Yogi) के हेलिकॉप्टर को तय हैलीपैड के बजाय दूसरे हेलीपैड पर उतार दिया। जिससे 500 मीटर दूर स्वागत के लिए खड़े अफसर घबरा गए।
कानपुर। यूपी के कानपुर नगर जिले में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान बड़ी चूक सामने आई है। पायलट ने सीएम योगी (CM Yogi) के हेलिकॉप्टर को तय हैलीपैड के बजाय दूसरे हेलीपैड पर उतार दिया। जिससे 500 मीटर दूर स्वागत के लिए खड़े अफसर घबरा गए। आनन-फानन में सभी अधिकारी दल बल के साथ सीएम योगी (CM Yogi) के पास पहुंचे और उनका स्वागत किया।
CSA यूनिवर्सिटी में बनाए गए थे दो हैलीपैड
बताया जा रहा है कि CSA यूनिवर्सिटी में 500 मीटर की दूरी पर दो हैलीपैड बनाए गए थे। जिनमें से एक हैलीपैड पीएम मोदी (PM Modi) के लिए निर्धारित था। वहीं दूसरा सीएम योगी (CM Yogi) सहित अन्य वीआईपी के लिए बनाया गया था। लेकिन पायलट ने तय हैलीपैड के बजाय पीएम के लिए बनाए गए दूसरे हैलीपैड पर लैंडिग कर दिया। पायलट की हरकत से तय हैलीपैड पर खड़े अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।
अधिकारियों में मचा हड़कंप
आनन-फानन में सभी अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सीएम योगी (CM Yogi) का स्वागत किया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह चूक कैसे हुई? बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) के लिए निर्धारित हैलीपैड (Helipad) पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए एयरफोर्स का ट्रायल चल रहा है। ऐसे में सीएम योगी (CM Yogi) के हेलिकॉप्टर को यहां लैडिंग करना खतरे से खाली नहीं था। फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है।