1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Big News : कांग्रेस सरकार ने अपनी ही मेयर को किया बर्खास्त, जानें क्या है पूरा मामला

Big News : कांग्रेस सरकार ने अपनी ही मेयर को किया बर्खास्त, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान में अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अपनी मेयर को बर्खास्त कर दिया है। राजस्थान सरकार ने देर रात एक आदेश में जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को निलंबित करने का आदेश जारी किया। यह कार्रवाई मुनेश गुर्जर के पति को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद की गयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Jaipur Mayor Munesh Gurjar : राजस्थान में अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अपनी मेयर को बर्खास्त कर दिया है। राजस्थान सरकार ने देर रात एक आदेश में जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को निलंबित करने का आदेश जारी किया। यह कार्रवाई मुनेश गुर्जर के पति को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद की गयी है।

पढ़ें :- Girls Marriage Age : भारत के इस राज्य में 21 साल से पहले नहीं होगी लड़कियों की शादी, कैबिनेट ने प्रस्ताव किया पारित

दरअसल, जयपुर की मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को बीते दिन ही राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भूमि पट्टा जारी करने के बदले कथित तौर पर 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं, पति के रिश्वत लेने के मामले में मेयर भी जांच के घेरे में है, इसलिए सरकार ने कार्रवाई की गयी है। मेयर को नगर निकाय सीट – वार्ड संख्या 43 से भी निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि मुनेश गुर्जर के पति को उनके ही आवास पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। उस दौरान मेयर भी वहीं मौजूद थीं और आवास से ​​40 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे। सरकार का कहना है कि मेयर भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हो सकती हैं और मामले की जांच को प्रभावित कर सकती थी। सुशील गुर्जर के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...