1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. यूपी पुलिस की बड़ी कामयाबी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के भतीजे को मुंबई में दबोचा, एसओजी टीम अब ला रही है आजमगढ़

यूपी पुलिस की बड़ी कामयाबी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के भतीजे को मुंबई में दबोचा, एसओजी टीम अब ला रही है आजमगढ़

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (Underworld Don Abu Salem) के भतीजे को एसओजी टीम (SOG Team) ने शुक्रवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। उसे आजमगढ़ (Azamgarh) लाया जा रहा है। शहर कोतवाली में गुरुवार को उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा कर जमीन कब्जा करने व रंगदारी मांगने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एसओजी टीम (SOG Team) अबू सलेम (Abu Salem) के भतीजे को लेकर मुम्बई से आजमगढ़ (Azamgarh) के लिए रवाना हो चुकी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (Underworld Don Abu Salem) के भतीजे को एसओजी टीम (SOG Team) ने शुक्रवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। उसे आजमगढ़ (Azamgarh) लाया जा रहा है। शहर कोतवाली में गुरुवार को उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा कर जमीन कब्जा करने व रंगदारी मांगने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एसओजी टीम (SOG Team) अबू सलेम (Abu Salem) के भतीजे को लेकर मुम्बई से आजमगढ़ (Azamgarh) के लिए रवाना हो चुकी है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

शहर के चकला पहाड़पुर निवासिनी शबाना परवीन ने गुरुवार को शहर कोतवाली में तहरीर दिया कि उसके पति स्व. आदिल शेख इस्टर्न डिस्टीब्यूटर के मालिक रहे है। उनके निधन के बाद से वह ही उनका सारा कारोबार व परिवार देख रही है। पति ने निधन के पूर्व अपने भाई जैद अहमद, मां शाहिदा खातून व पिता स्व. नसीम अहमद के नाम से कई जगहों पर प्रापर्टी खरीदा था। जिस पर अब मेरी ननद हेमा व उसने पति सलमान की नजर है। पति के भाई जैद बीमार है, जिनका मुम्बई से इलाज कराया जा रहा है।

मां शाहिदा भी अक्सर बीमार ही रहती है। मेरी ननद व उसके पति किसी भी तरह उसकी व उसके परिवार की संपत्ति पर कब्जा की कवायद में जुटे है। एक बार तो वे पति के भाई जैद व मां शाहिदा को बरगला कर वसीयत भी करा चुके है। जिसे बाद में दोनों ने रद्द कर दिया। इसके बाद से अब वे अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (Underworld Don Abu Salem)  के भतीजे मो. आरिफ पुत्र अब्दुल हाकिम निवासी पठानटोला थाना सरायमीर के माध्यम से मेरी व परिवार की संपत्ति पर नजर रखे है। आरिफ द्वारा रंगदारी मांगी जा रही है तो फर्जी कागजातों के आधार पर उसकी व परिवार की संपत्ति पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। शबाना की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं एसओजी टीम (SOG Team) ने अबू सलेम के मो. आरिफ को मुम्बई में गिरफ्तार कर लिया है। जिसे एसओजी टीम आजमगढ़ के लिए ले कर निकल चुकी है।

सीओ सिटी, आजमगढ़ गौरव कुमार (CO City, Azamgarh Gaurav Kumar) ने बताया कि फर्जीवाड़ा व रंगदारी के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के भतीजे मो. आरिफ समेत तीन के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है। जहां तक आरिफ के मुम्बई से गिरफ्तारी की बात है तो इसकी अभी हमें जानकारी नहीं है। जब पुष्टि होगी तो उच्चाधिकारियों द्वारा निश्चित तौर पर बताया जाएगा।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...