1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Train Accident : पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, आपस में टकराई मालगाड़ियां, कई डिब्बे पलटे

Train Accident : पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, आपस में टकराई मालगाड़ियां, कई डिब्बे पलटे

ओडिशा के बालासोर रेल हादसे (Odisha's Balasore train accident) का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि एक और रेल हादसे (Train Accident) की खबर सामने आयी हैं। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बांकुरा (Bankura) के ओंडाग्राम रेलवे स्टेशन (Ondagram Railway Station) पर रविवार को दो मालगाड़ियां (Two goods trains) आपस में टकरा गईं।

By Abhimanyu 
Updated Date

कोलकाता। ओडिशा के बालासोर रेल हादसे (Odisha’s Balasore train accident) का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि एक और रेल हादसे (Train Accident) की खबर सामने आयी हैं। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बांकुरा (Bankura) के ओंडाग्राम रेलवे स्टेशन (Ondagram Railway Station) पर रविवार को दो मालगाड़ियां (Two goods trains) आपस में टकरा गईं। जिसके बाद मालगाड़ियों के कई डिब्बे पलट गए।

पढ़ें :- Train Accident: तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

जानकारी के मुताबिक ओंडाग्राम रेलवे स्टेशन (Ondagram Railway Station) पर मालगाड़ियों (goods trains) की टक्कर के चलते कई वैगन और इंजन पटरी (Wagon and Locomotive) से उतर गए। हादसे का कारण और दोनों ट्रेनें आपस में कैसे टकराईं, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस ट्रेन (BRN) की शंटिंग चल रही थी। इस दौरान मालगाड़ी (BCN) लाल सिग्नल (Red signal) पर रुके बिना आगे निकल गई और बीआरएन (BRN) रखरखाव ट्रेन के साथ पटरी से उतर गई।

घटना सुबह करीब 4.05 बजे की बतायी जा रही है। जिसके बाद लगभग 8 वैगन (Wagon) पटरी से उतर गए। हादसे के बाद ट्रैक की बहाली का काम चल रहा है। जिसमें अप मेल लाइन और अप लूप लाइन 7.45 बजे पहले ही बहाल कर दी गई है। इस हादसे के बाद खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा लाइन पर रेल परिचालन रोक दिया गया। इस हादसे में एक मालगाड़ी के चालक को मामूली चोट आयी है।

साउथ ईस्टर्न रेलवे (South Eastern Railway) के मुताबिक आद्रा डिवीजन (Adra Division) के ओंडाग्राम स्टेशन (Ondagram Station) पर हादसे (Accident) के चलते 14 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, 3 का रास्ता बदला गया है और 2 को समय से पहले समाप्त कर दिया गया।

ये ट्रेनें हुईं रद्द-

पढ़ें :- विजयनगरम रेल हादसे में अब तक 13 यात्रियों की मौत और 50 घायल, पीएम मोदी और सीएम रेड्डी ने मुआवजे का किया ऐलान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...