बिग बॉस के घर में कई कनेक्शन्स ऐसे भी बने हैं जो शादी में भले ना बदले हों मगर उनकी प्रेम कहानी लंबे समय तक चलीं। ऐसा लगता है कि बिग बॉस 16 में भी ऐसा ही एक रिश्ता बन चुका है।
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में कई कनेक्शन्स ऐसे भी बने हैं जो शादी में भले ना बदले हों मगर उनकी प्रेम कहानी लंबे समय तक चलीं। ऐसा लगता है कि बिग बॉस 16 में भी ऐसा ही एक रिश्ता बन चुका है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रशंसक निरंतर इस कपल के लिए दुआएं कर रहे हैं तथा चाहते हैं कि दोनों शो में ही शादी करें।
सोशल मीडिया पर अंकित एवं प्रियंका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। प्रोमों वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि दोनों किस प्रकार अपने प्यार का इजहार करते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Siddharth and Kiara Marriage: इस दिन से शुरू होंगी सिद्धार्थ- कियारा की शादी की रस्में, इस दिन लेंगे 7 फेरे
दोनों को जल्द ही साथ में एक रोमांटिक परफॉर्मेंस देते भी देखा जाएगा। गार्डन में चर्चा के चलते प्रियंका ने अंकिता को बताया कि उन्हें उनके अटैचमेंट है। प्रियंका चर्चा के चलते अंकित से बोलती हैं कि क्या मैं लड़कर तुझसे प्यार करना छोड़ दूंगी? मैं चाहती हूं कि मैं हमेशा तेरे साथ रहूं। इस प्रकार की तमाम बातें यह कपल एक दूसरे से बोलता है।