1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का सीट शेयरिंग बड़ा बयान, बोले- इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए, वार्ता अभी पूरी नहीं हुई

Bihar Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का सीट शेयरिंग बड़ा बयान, बोले- इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए, वार्ता अभी पूरी नहीं हुई

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इस बीच खबर है कि एनडीए की सीट बंटवारे की घोषणा शनिवार शाम तक कर दी जाएगी। लेकिन, गठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के ताजा बयान ने सस्पेंस पैदा कर दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इस बीच खबर है कि एनडीए की सीट बंटवारे की घोषणा शनिवार शाम तक कर दी जाएगी। लेकिन, गठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के ताजा बयान ने सस्पेंस पैदा कर दिया है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक बिगड़ी तबीयत, नहीं जा पाये पटना

दरअसल, आरएलएम के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए, वार्ता (सीट शेयरिंग पर) अभी पूरी नहीं हुई। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए…! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।’

पढ़ें :- 'भ्रष्टाचारियों और अपराधियों से भरी नीतीश कुमार की नई कैबिनेट जनता के मुंह पर तमाचा...' प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप

इससे पहले बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार रात को कहा था कि एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। शनिवार को दिल्ली में प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक के बाद शाम तक दिल्ली या पटना से सीट शेयरिंग फॉर्मूला का ऐलान हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो भाजपा और जेडीयू मिलकर 200 से 203 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि चिराग पासवान की एलजेपी-आर को 26, जीतनराम मांझी के हम को 8 और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 6 सीटें मिल सकती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...