HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा विधायक, बोले- जब MLA ही असुरक्षित तो जनता कहां रहेगी सुरक्षित? गनर पर हत्या की साजिश रचने का लगाया सनसनीखेज आरोप

भाजपा विधायक, बोले- जब MLA ही असुरक्षित तो जनता कहां रहेगी सुरक्षित? गनर पर हत्या की साजिश रचने का लगाया सनसनीखेज आरोप

यूपी (UP) के बहराइच जिले (Bahraich District) के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह (BJP MLA Sureshwar Singh) ने अपने गनर से अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने इसकी शिकायत हरदी थाना (Hardi Police Station)  क्षेत्र में की जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) के बहराइच जिले (Bahraich District) के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह (BJP MLA Sureshwar Singh) ने अपने गनर से अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने इसकी शिकायत हरदी थाना (Hardi Police Station)  क्षेत्र में की जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह (BJP MLA Sureshwar Singh) ने कहा कि सिपाही आनंद राय (Constable Anand Rai) और होमगार्ड अबुल खान (Homeguard Abul Khan) उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और कभी भी उनकी गोली मारकर हत्या की जा सकती है। विधायक की तहरीर पर थाना हरदी में 350 व 351(3) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

तहरीर में विधायक ने कहा है कि मेरे गनर के रूप में नियुक्त आनंद राय (Anand Rai)ने 28 अगस्त को हरदी थाना (Hardi Police Station) परिसर में मेरे खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और गाली मारने की धमकी दी थी। वहां पर मौजूद अबुल खान (Abul Khan)भी उसकी हां में हां मिला रहा था। उन्होंने कहा कि यदि थाने में ही विधायक की हत्या की साजिश रची जाएगी तो जनता कहां सुरक्षित रहेगी? उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...