HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा विधायक त्रिभुवन राम के बेटे की सिंगापुर में मौत, परिवार में मचा कोहराम

भाजपा विधायक त्रिभुवन राम के बेटे की सिंगापुर में मौत, परिवार में मचा कोहराम

यूपी (UP) के वाराणसी जिले के दानगंज अजगरा के भाजपा विधायक त्रिभुवन राम (BJP MLA from Danganj Ajgara Tribhuvan Ram) के बड़े पुत्र रोमिल की सिंगापुर (Singapore)  में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही विधायक के परिवार में कोहराम मच गया। दोपहर बाद घटना की सूचना विधायक त्रिभुवन राम (MLA Tribhuvan Ram)  को मिली।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। यूपी (UP) के वाराणसी जिले के दानगंज अजगरा के भाजपा विधायक त्रिभुवन राम (BJP MLA from Danganj Ajgara Tribhuvan Ram) के बड़े पुत्र रोमिल की सिंगापुर (Singapore)  में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही विधायक के परिवार में कोहराम मच गया। दोपहर बाद घटना की सूचना विधायक त्रिभुवन राम (MLA Tribhuvan Ram)  को मिली।

पढ़ें :- भारत सरकार ने 119 विदेशी Apps को ब्लॉक का जारी किया आदेश; यूएस और यूके के कुछ ऐप्स भी शामिल

जानकारी होने के बाद आनन- फानन विधायक त्रिभुवन राम लखनऊ स्थित आवास के लिए रवाना हुए। वहां पत्नी स्नेह लता समेत सभी का रो- रोकर बुरा हार है। इधर, जौनपुर जनपद के चांदेपुर स्थित पैतृक घर पर भी लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

विधायक त्रिभुवन राम (MLA Tribhuvan Ram) के भाई सुमंत राम ने बताया कि त्रिभुवन राम के दो पुत्र रजत और रोमिल थे। रोमिल की मौत की सूचना सिंगापुर से मिली है। बीएससी दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद रोमिल सिंगापुर में ही निवास करने लगे, जहां पर स्थानीय रेचल नामक युवती से शादी की थी। घटना को लेकर विधायक परिवार गमगीन है। सुमंत राम ने बताया कि विधायक त्रिभुवन राम पत्नी स्नेह लता और पुत्र रजत के साथ सिंगापुर (Singapore) रवाना हुए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...