1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत इनको मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, ​केशव मौर्य बोले-आज अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहा हूं

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत इनको मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, ​केशव मौर्य बोले-आज अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहा हूं

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। हर कोई इस पल का ब्रेसब्री से इनतजार कर रहा है। रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पहले विधिवत पूजा अर्चना करने की तैयारी की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता अभी भी दिया जा रहा है।

पढ़ें :- UP News : धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,कहा मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा

इन सबके बीच अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया गया है। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह को भी प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है। विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार,नृपेंद्र मिश्रा ने निमंत्रण दिया है।

वहीं, यूपी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया है। डिप्टी सीएम ने एक्स पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने लिखा कि, 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण प्राप्त हुआ, एक रामभक्त के रूप में आज अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहा हूं। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रारंभ से प्राण प्रतिष्ठा तक का हिस्सा बनूंगा, इसके लिए प्रभु श्रीराम जी और हनुमान जी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं।

 

पढ़ें :- Lucknow News : नामांकन से पहले हनुमान सेतु मंदिर में राजनाथ सिंह ने की पूजा, थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...