HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BMW R 1300 GS Adventure Bike : बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस एडवेंचर बाइक हाेगी 13 जून को लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

BMW R 1300 GS Adventure Bike : बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस एडवेंचर बाइक हाेगी 13 जून को लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

प्रीमियम बाइक बीएमडब्ल्यू भारत में 13 जून को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बाइक के लिए अप्रैल में बुकिंग शुरू हो चुकी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

BMW R 1300 GS Adventure Bike : प्रीमियम बाइक बीएमडब्ल्यू भारत में 13 जून को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बाइक के लिए अप्रैल में बुकिंग शुरू हो चुकी है। बीएमडब्ल्यू आर  1300 GS देश में कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक होगी। यह दोपहिया वाहन BMW R 1250 GS की जगह लेगा और डिजाइन इसी के समान संकरा, फीचर से भरपूर और बॉक्सर इंजन से लैस होगा।

पढ़ें :- 2025 Royal Enfield Hunter 350 : लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक , जानें कीमत और फीचर्स

 शक्तिशाली इंजन
R 1300 GS में 1,300cc का बॉक्सर ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 145bhp की पावर और 149Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा और वैकल्पिक क्विकशिफ्टर की सुविधा होगी।

डिस्क ब्रेक

सस्पेंशन के लिए आगे टेली लीवर और पीछे पैरा लीवर यूनिट दी है, जबकि ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

 कीमत
बाइक की कीमत 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4, हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 और ट्रायम्फ टाइगर 1200 से मुकाबला करेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...