HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. हमले से बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का लीक होने लगा था स्पाइनल फ्लूइड, जानें क्या होता है ये, जान को भी हो सकता था खतरा

हमले से बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का लीक होने लगा था स्पाइनल फ्लूइड, जानें क्या होता है ये, जान को भी हो सकता था खतरा

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला युवक शरीफुल इस्लाम शहजाद इस वक्‍त मुंबई पुलिस की कस्‍टडी में है। युवक शरीफुल ने सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था। हमलावर ने एक्टर सैफ अली खान पर कई बार चाकूओं से हमला किया था।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला युवक शरीफुल इस्लाम शहजाद इस वक्‍त मुंबई पुलिस की कस्‍टडी में है। युवक शरीफुल ने सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था। हमलावर ने एक्टर सैफ अली खान पर कई बार चाकूओं से हमला किया था।

पढ़ें :- Benefits of drinking bael: गर्मियों में बेल का शरबत होता है सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, लू से भी बचाता है

एक चाकू उनकी रीढ़ की हड्डी में जाकर टूट गया। जिसे सर्जरी कर बाहर निकाला गया। डॉक्टर ने बताया कि इस हमले से सैफ अली खान का स्पाइनल फ्लूइड लीक हो रहा था। डॉक्टर ने अनुसार इससे सैफ अली खान की जान भी जा सकती था या फिर वो कोमा में जा सकते थे।

मेडिकल लैंग्वेज में इसे सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड लीक कहा जाता है। हिंदी में इसे मस्तिष्कमेरु द्रव कहते हैं। सेरेब्रोस्पाइनल फ़्लूइड एक रंगहीन तरल होता है। यह हमारी बॉडी में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के बीच पाया जाता है। इसका मुख्य काम है यह हमारे दिमाग को कंट्रोल करता है और सिग्नल देता है।

इसके अलाव यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की सफाई करने में मददगार होता है। जब ब्रेन या रीढ़ की हड्डी के पास की किसी झिल्ली में छेद हो जाता है, तब सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड लीक होता है। इससे साफ तरल पदार्थ शरीर के बाहर बाहर निकलने लगता है। क्रेनियल सीएसएफ लीक मस्तिष्क में होता है और सीएसएफ राइनोरिया से जुड़ा होता है।

मस्तिष्कमेरु द्रव नाक के रास्ते से बाहर निकल जाता है। टिश्यूज में दरार से स्पाइनल सीएसएफ रिसाव बढ़ जाता है। कई बार सिर की चोट, रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर, या खोपड़ी में ट्यूमर मामला में भी यह इसका रिसाव होने लगता है। हाइड्रोसिफलस वाले रोगियों में भी रिसाव होने का खतरा बढ़ता है।

पढ़ें :- Benefits of almond peel: बादाम के छिलकों में भी छिपा है पोषक तत्वों का खजाना, बिना छिले बादाम खाने के होते हैं ये फायदे

मस्तिष्कमेरु द्रव का असामान्य संचय है। रीढ़ की हड्डी में सीएसएफ रिसाव के सबसे आम लक्षण हैं। तनाव, सिरदर्द, ब्रेन में इंजरी, गर्दन में दर्द, कंधे की हड्डियों के बीच दर्द या फिर उल्टी जैसे लक्षण होते हैं। क्रेनियल सीएसएफ लीक वाले मरीजों को संज्ञानात्मक परिवर्तन महसूस होता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...