1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. मॉनसून की मस्ती में डूबा बॉलीवुड, नुसरत, माधुरी या फिर हो श्रद्धा कपूर सभी पहली बरसात का मजा लेती नजर आईं

मॉनसून की मस्ती में डूबा बॉलीवुड, नुसरत, माधुरी या फिर हो श्रद्धा कपूर सभी पहली बरसात का मजा लेती नजर आईं

बॉलीवुड गलियारों में भी बरसात जैसे सुहाने मौसम का मजा लेना इन फिल्मी हसीनाओं से जाने ये फिल्मी परियां बरसात का मजा लेने से किसी से कम नहीं है। जी हां दोस्तों बता दें कि मुंबई की बरसात जहां आने जाने वालों के लिए आफत होती है वहीं फिल्मी सितारों को बहुत लुभाती है। जी हां हम बात कर रहें हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बॉलीवुड। बॉलीवुड गलियारों में भी बरसात जैसे सुहाने मौसम का मजा लेना इन फिल्मी हसीनाओं से जाने ये फिल्मी परियां बरसात का मजा लेने से किसी से कम नहीं है। जी हां दोस्तों बता दें कि मुंबई की बरसात जहां आने जाने वालों के लिए आफत होती है वहीं फिल्मी सितारों को बहुत लुभाती है। जी हां हम बात कर रहें हैं।

पढ़ें :- बालीवुड के दिग्गज डायरेक्टर का हार्ट अटैक से निधन, इंडस्ट्री के सितारों और फैंस को लगा तगड़ा झटका

पढ़ें :- मायानगरी छोड़ दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने जानें क्यों गांव में बसने का लिया फैसला? बताई ये बड़ी वजह

बॉलीवुड हीरोइनों की जो मुंबई के पहले बरसात में खूब मस्ती और धमाल किये हैं। आपको बता दें ​कि सोशल मीडिया में इन फिल्मी परियों ने बरसात की मस्ती की फोटो व वीडियो पोस्ट किये हैं बता दें कि कोई अपने घर के वालकनी में बरसात का मजा ले रहीं है तो कोई चहल कदमी कर के बारिश का मजा ले रहा है। हम बात करें तो नुसरत भरूचा ने पहली बरसात का मजा अपने बालकनी में हाट आउटफिट पहन कर ले रहीं हैं। वहीं धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित छाता लेकर झूमती हुई सोशल मीडिया में अपनी वीडियो पोस्ट किये हैं।

पढ़ें :- Madhuri Dixit Birthday Special: अनिल कपूर और संजय दत्त नहीं बल्कि इस क्रिकेटर के पीछे पागल थी माधुरी दीक्षित

वहीं श्रद्धा कपूर की बात करें तो वे इस प्यारे से बरसात के मौसम का मजा अपने डॉग के साथ खेल कर ले रहीं है तो कभी कुछ भी खाते हुये मुंबई के पहले बरसात का मजा उठा रहीं हैं। इस समय श्रद्धा कपूर की ऐसी फोटो सोशल मीडिया में खूब नजर आ रहीं हैं।

पढ़ें :- Shraddha kapoor ने रेड टॉप में गिराई गाज, साथ ही शेयर की बचपन की थ्रोबैक पिक्चर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...