1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Meghna Singh Sangeet Ceremony: सीमा सिंह लाड़ली बेटी की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने मचाया धमाल, देखें इनसाइड तस्वीरें

Meghna Singh Sangeet Ceremony: सीमा सिंह लाड़ली बेटी की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने मचाया धमाल, देखें इनसाइड तस्वीरें

सीमा सिंह जो कभी 185 करोड़ रुपये का घर खरीदने को लेकर चर्चा में रही थीं. हालांकि इस वक्त सीमा के चर्चा में आने की वजह उनकी बेटी डॉक्टर मेघना सिंह की शादी है, जिनकी बुधवार को संगीत सेरेमनी हुई थी. इस संगीत सेरेमनी में सुष्मिता सेन, अर्जुन कपूर, शिल्पा शेट्टी से लेकर शाहिद कपूर और करण जौहर जैसे तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Meghna Singh Sangeet Ceremony: सीमा सिंह जो कभी 185 करोड़ रुपये का घर खरीदने को लेकर चर्चा में रही थीं. हालांकि इस वक्त सीमा के चर्चा में आने की वजह उनकी बेटी डॉक्टर मेघना सिंह की शादी है, जिनकी बुधवार को संगीत सेरेमनी हुई थी. इस संगीत सेरेमनी में सुष्मिता सेन, अर्जुन कपूर, शिल्पा शेट्टी से लेकर शाहिद कपूर और करण जौहर जैसे तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

मेघना सिंह की संगीत सेरेमनी से सामने आई झलकियों में बाॅलीवुड सेलेब्स एक से बढ़कर एक अंदाज में पहुंचे. इस दौरान जहां करण-सुष्मिता होस्टिंग करते नजर आए, तो वहीं शाहिद ने अपने डांस से महफिल में आग लगा दी. तो वहीं मेघना सिंह की संगीत में पहुंचे बाकी सेलेब्स भी खूब एंजाॅय करते नजर आए.


हालांकि इस सेरेमनी में मेघना सिंह की मम्मी यानि कि सीमा सिंह ने एक बार फिर अपने लुक से लाइमलाइट चुरा ली. बेटी के खास मौके के लिए सीमा ने लहंगा लुक चुना था. उन्होंने लाइट ब्लू कलर का लहंगा पहना, जिसे सेक्वीन सितारों से सजाया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)


वहीं अपने ब्लिंग आउटफिट को सीमा ने डायमंड जूलरी पहनकर इसमें और भी चमक ऐड कर दी. मेहंदी वाले हाथों में उन्होंने हीरे के कंगन पहने, तो बड़े-से डायमंड वाली रिंग ने उनके हाथ की सोभी और बढ़ा दी. इसके साथ ही उनके ईयररिंग्स और लग्जरी वॉच के तो क्या ही कहने. सीमा के इस लुक की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन


बता दें कि सीमा बिहार के जहानाबाद के मृत्युंजय सिंह की पत्नी हैं. वह अल्केम लैबोरेट्रीज (Alkem Laboratories) नाम की एक कंपनी की प्रमोटर हैं. इससे अलग सीमा सिंह मुंबई के हाई-प्रोफाइल सोशल सर्कल्स में भी जानी जाती हैं. ऐसे में वह मुंबई में जाना पहचाना नाम हैं और बॉलीवुड सितारों संग भी उनकी दोस्ती है. सीमा सिंह कई चैरिटी और सामाजिक कार्यक्रमों से भी जुड़ी रही हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...