बिहार के भागलपुर ज़िले 21 नवम्बर 1987 को पैदा हुई नेहा शर्मा बॉलीवुड जगत में अपनी एक अलग पहचान रखती है। माउंट कार्मेल स्कूल भागलपुर से शुरुआती पढ़ाई करने वाली अभिनेत्री कांग्रेस विधायक अजित शर्मा की बेटी हैं। नेहा शर्मा साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड जगत तक की कई फिल्मों में अपने हुनर का परचम लहरा चुकी हैं। इसके बावजूद वह अन्य अभिनेत्रियों के मुकाबले ज़्यादा लोकप्रिय नहीं बन पाईं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने को लेकर खुलासा किया।
Neha Sharma’s big revelation: बिहार के भागलपुर ज़िले 21 नवम्बर 1987 को पैदा हुई नेहा शर्मा बॉलीवुड जगत में अपनी एक अलग पहचान रखती है। माउंट कार्मेल स्कूल भागलपुर से शुरुआती पढ़ाई करने वाली अभिनेत्री कांग्रेस विधायक अजित शर्मा की बेटी हैं।
नेहा शर्मा साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड जगत तक की कई फिल्मों में अपने हुनर का परचम लहरा चुकी हैं। इसके बावजूद वह अन्य अभिनेत्रियों के मुकाबले ज़्यादा लोकप्रिय नहीं बन पाईं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने को लेकर खुलासा किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने बताया कि कई बार उनके साथ ऐसा हुआ कि, चयन होने के बाद उन्हें हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि बहुत सारी फिल्में आपके पास होती है, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि पता ही नहीं होता कि कब कास्ट किया जाएगा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
नेहा शर्मा ने कहा कि सपोज़ 5 फिल्मों पर काम किया जा रहा है, आपने पांचों फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया लेकिन सिर्फ़ एक ही के लिए सेलेक्शन होता है। अच्छी स्क्रिप्ट सैकड़ों आती हैं, लेकिन विकल्प कम होने की वजह से कुछ ही स्क्रिप्ट में से चुनना पड़ता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार
पांच स्क्रिप्ट आई तो उसमें से सिर्फ़ एक ही चुनना होता है। कभी किसी फिल्म में काम करने की चाहत होती है तो कभी वह (कास्टिंग टीम) नहीं चाहते कि नेहा शर्मा उसमे रहे। सब कुछ सही करने के लिए ऑप्शन बहुत कम है। नेहा शर्मा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि एक वक्ता ऐसा भी आया जब उन्हें आखिरी वक्त में रिप्लेस कर, प्रभावशाली अभिनेत्री को ले लिया गया। इससे काफी बुरा लगा था।
View this post on Instagram
जिस अभिनेत्री को कास्ट किया गया उसके सोशल मीडिया पर ज्यादा फैन थे। एक बार का वाक्या याद करते हुए नेहा ने कहा कि वह एक सीन ऑडिशन पर थीं, करीब पांच बार रिविज़न की, सभी लोगों ने पूरी तरह से साथ दिया। रोल में फिट भी हो गई और सब कुछ ठीक चल रहा था।
View this post on Instagram
अचानक कॉल आया कि अब आप उस प्रोजेक्टका हिस्सा नहीं हैं। प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं के पीछे की वजह थी कि, सोशल मीडिया पर लाखों करोड़ों फैन्स वाली इन्फ्लुएंसर अभिनेत्री को ले लिया गया था। इस हादसे पर उन्होंने मायूसी ज़ाहिर करते हुए कि उम्मीद है कि आने वाले प्रोजेक्ट में प्रतिभा और अदाकारी को आधार बनाते हुए कास्ट करेंगे, सोशल मीडिया फॉलोअर्स देखते हुए नहीं।