HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चंद दिनों में करोड़पति बनने का ख्वाब दिखाते हैं सट्टेबाज, मुरदाबाद से लेकर गोवा-मुंबई तक फैला है इनका नेटवर्क

चंद दिनों में करोड़पति बनने का ख्वाब दिखाते हैं सट्टेबाज, मुरदाबाद से लेकर गोवा-मुंबई तक फैला है इनका नेटवर्क

कभी मैं इनवर्टर और बैटरी का काम करता था...कभी मैं ठेला लगाता था लेकिन आज करोड़पति बन गया हूं। कुछ ऐसी ही बाते बोलेकर लोगों को अपनी जाल में फंसाने वाले सट्टेबाजों का गैंग मुरादाबाद से लेकर गोवा तक सक्रिय हो गया है। लोगों को सट्टेबाजी की जाल में फंसाकर ये उनके घर, दुकान तक पर अपना कब्जा जमा ले रहे हैं।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मुरादाबाद। कभी मैं इनवर्टर और बैटरी का काम करता था…कभी मैं ठेला लगाता था लेकिन आज करोड़पति बन गया हूं। कुछ ऐसी ही बाते बोलेकर लोगों को अपनी जाल में फंसाने वाले सट्टेबाजों का गैंग मुरादाबाद से लेकर गोवा तक सक्रिय हो गया है। लोगों को सट्टेबाजी की जाल में फंसाकर ये उनके घर, दुकान तक पर अपना कब्जा जमा ले रहे हैं। यही नहीं इनके चंगुल में फंसने वाले कई परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गए और कई लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी। हालांकि, इन सट्टेबाजों के खिलाफ कोई ऐसी कार्रवाई नहीं होती है, जो नजीर बने।

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

दरअसल, मुरादाबाद में सट्टेबाजों के कई ऐसे गिरोह हैं, जो इन दिनों काफी सक्रिय हैं। गुर्गों के जरिए ये सट्टेबाज अपने ठिकानों पर सट्टेबाजी करा रहे हैं। इनके गुर्गे और उनके प्रमुख लोगों को चंद दिनों में करोड़पति बनने का ख्वाब दिखा रहे हैं, जिसे जरिए ये उन्हें अपनी जाल में फसांकर अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। सूत्रों की माने तो इन सट्टेबाजों का गिरोह मुरादाबाद से लेकर आसपास के जिले संभल, बिजनौर, रामपुर और उत्तराखंड, गोवा व मुंबई तक फैला हुआ है।

कई सफेदपोश लोगों का प्राप्त है आशीर्वाद
सबसे अहम बात ये है कि, इन सट्टेबाजों को पुलिस-प्रशासन के साथ ही कई सफेदपोश लोगों का भी आशीर्वाद प्राप्त है। इसके कारण सट्टेबाज मुरादाबाद से लेकर गोवा और मुंबई तक अपने सट्टेबाजी के धंधे को आसानी से चला रहा रहे हैं। पुलिस—प्रशासन और सफेदपोश लोगों का साथ मिलने से इन पर कार्रवाई नहीं हो पाती है।

मुरादाबाद में सचिन पहाड़ी का नाम सबसे ज्यादा चर्चित
सूत्रों की माने तो मुरदाबाद में सट्टेबाजों में सबसे ज्यादा चर्चित नाम सचिन पहाड़ी का है, जो करीब 20 साल पहले गैस सिलेंडर को ब्लैक में बेचने का काम करता था। आज ये हजारों करोड़ों रुपयों की संपत्ति का मालिक बन गया है। अहम बात ये है कि, ये अपने अलग अलग ठिकानों पर सट्टे खिलवाता है। यही नहीं सट्टे में हारे लोगों के घर और जमीन तक भी इन लोगों ने अपने नाम करा ​लिया।

ये लोग भी हैं काफी सक्रिय
सट्टेबाजो के सरगना सचिन पहाड़ी के कई गुर्गे भी हैं, जो इस काम के जरिए करोड़ों की संपत्ति बना लिए हैं। इसमें कमलदीप टंडन, सचिन अग्रवाल उर्फ मोनू, सन्नी सेट्टी, लक्की गुप्ता (इन्वर्टर वाला), मुकुल गोटेवाला, मनीष अग्रवाल उर्फ मोना, बब्लू सैनी, अभिषेक रास्तोगी जैसे लोगों का नाम शामिल है।

पढ़ें :- यूपी में बदले जा सकते हैं कई जिलों के जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग को मिल सकता है नया सचिव!

राजू सरीन सट्टेबाजों के रुपयों का कराता है निवेश
इन सट्टेबाजों के अवैध धन को यूपी, उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में लगवाने का काम राजू सरीन करता है। हालांकि, करीब 20 साल पहले राजू सरीन कैटरिंग वाले के पास मामूली सी नौकरी करता था। इसके बाद इसने सट्टेबाजों के संपर्क में आया और उनके रुपयों को निवेश कराने लगा, जिसके बाद देखते ही देखते ये करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन गया। सूत्रों की माने तो पर्दे के पीछे से ये रियल स्टेट, ब्याज पर रुपये देना, रिजॉर्ट समेत अन्य जगहों पर लगाता है। इसके जरिए ये मोटा मुनाफा भी कमाता है। हालांकि, ये खुद की छवि को सफेदपोश की तरफ रखता है, जिसके कारण कोई इस पर शक न करे। सूत्र ये भी बतातें हैं कि, स्वंयवर वैंक्केट हॉल के ग्रुप में भी ये सभी सट्टेबाज जुड़े हुए हैं और कोड़ वर्ड के जरिए अपने अवैध काम को अंजाम देते हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...