1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Boost Internet Speed: स्मार्टफोन में ठीक कर लें ये सेटिंग्स, रॉकेट की स्पीड में चलेगा इंटरनेट!

Boost Internet Speed: स्मार्टफोन में ठीक कर लें ये सेटिंग्स, रॉकेट की स्पीड में चलेगा इंटरनेट!

Boost Internet Speed: अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनके स्मार्टफोन (Smartphone) में इंटरनेट (Internet) अच्छा नहीं चल रहा या धीमा चल रहा है। जबकि उनके घर में अन्य लोगों के मोबाइल में अच्छा इंटरनेट की स्पीड अच्छी रहती है, ये बात इस ओर इशारा करती है कि मोबाइल में ही कोई खराबी आ गई है, जिसको ठीक करने की जरूरत है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Boost Internet Speed: अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनके स्मार्टफोन (Smartphone) में इंटरनेट (Internet) अच्छा नहीं चल रहा या धीमा चल रहा है। जबकि उनके घर में अन्य लोगों के मोबाइल में अच्छा इंटरनेट की स्पीड अच्छी रहती है, ये बात इस ओर इशारा करती है कि मोबाइल में ही कोई खराबी आ गई है, जिसको ठीक करने की जरूरत है।

पढ़ें :- World Cup 2023 : क्रिकेट वर्ल्ड कप महा मुकाबलों की जगह पर जियो देगा दुगनी डाउनलोड स्पीड, ओपन सिग्नल रिपोर्ट का खुलासा

दरअसल, स्मार्टफोन (Smartphone) में कुछ ऐसी सेटिंग्स (Settings) होती हैं, जिनमें बदलाव करने से इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, बहुत कम ही लोग उन सेटिंग्स के बारे में जानते हैं। ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन को किसी रिपेयरिंग शॉप (Repairing shop) पर दिखाने से पहले इन सेटिंग्स (Settings) को बदलकर एक बार जरूर देख लें, जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

स्मार्टफोन में करें ये बदलाव

कई बार हमारा ध्यान सिम कार्ड पर बहुत कम जाता है और हम अपने स्मार्टफोन की गड़बड़ी को चेक करा रहे होते हैं। ऐसे में आपको सिम कार्ड ट्रे (Sim Card Tray) को ओपन करना होगा। देखें कि सिम कौन से स्लॉट में लगा हुआ है। बेहतर इंटरनेट के लिए सिम को पहले स्लॉट, यानी कि स्लॉटt 1 में ही लगाना चाहिए।

सिम स्लॉट 1 में लगाने पर स्मार्टफोन में इंटरनेट स्पीड काफी तेज मिलती है और कॉलिंग परफॉर्मेंस भी बेहतर हो जाती है। इसलिए अपने प्राइमरी सिम कार्ड को स्लॉट 1 में लगाना चाहिए। अगर सिम कार्ड ठीक से रीड ही नहीं हो पा रहा है, तो सिम के चेक करके पोजीशन को ठीक कर लीजिए।

पढ़ें :- Google Chrome Alert: सरकार ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम

वहीं, स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में एक साथ ढेर सारे ऐप्स चालू रखने से भी  इंटरनेट पर लोड बढ़ जाता है, जिसकी वजह से इंटरनेट की स्पीड भी प्रभावित होती है। इसलिए बैकग्राउंड में चल रहे फालतू ऐप को बंद कर देना चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...