Boult Q headset, Boult Boost Headset Features and Price: भारत की पॉपुलर स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और साउंडबार निर्माता Boult ने अपने दो जबरदस्त हेडफोन- Boult Q Headset और Boult Boost Headset के नाम से लॉन्च किए हैं। ये हेडफोन डीप और क्लियर वॉइस के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि Q हेडसेट को 10 मिनट चार्ज करके 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। आइये, Boult ने के नए डिवाइसेज के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Boult Q Headset, Boult Boost Headset Features and Price: भारत की पॉपुलर स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और साउंडबार निर्माता Boult ने अपने दो जबरदस्त हेडफोन- Boult Q Headset और Boult Boost Headset के नाम से लॉन्च किए हैं। ये हेडफोन डीप और क्लियर वॉइस के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि Q हेडसेट को 10 मिनट चार्ज करके 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। आइये, Boult ने के नए डिवाइसेज के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Boult Q Headset के स्पेसिफिकेशन्स
Boult Q Headset में यूजर्स को कॉम्बैट गेमिंग मोड और ब्लूटूथ 5.4 के साथ अल्ट्रा-लो लेटेंसी मिलने वाली है, जो बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। इसमें 40mm के बास बूस्टेड ड्राइवर और चार EQ मोड मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि Q Headset में 70 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है और सिर्फ 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 10 घंटे का बैकअप दे सकता है। यूजर्स इसे वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ENC माइक दिया गया है, जिससे नॉइज फ्री कॉलिंग मिलती है। इस डिवाइस को IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है।
Boult Boost Headset के स्पेसिफिकेशन्स
Boult Boost Headset हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (33dB तक) प्रदान करता है। इस हेडफोन में ब्लूटूथ 5.4, 40 मिमी नियोडिमियम ड्राइवर्स और बूमएक्स तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह स्टूडियो-क्वालिटी साउंड प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि Boult Boost Headset को एक बार की चार्जिंग में 65 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें टच कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट इंटीग्रेशन भी मिलता है। इसमें भी ENC माइक दिया गया है, और इसको IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है।
Boult Q Headset और Boost Headset की कीमत
कंपनी ने Boult Q Headset को 1799 रुपये में लॉन्च किया है, जबकि एडवांस फीचर्स वाले Boost Headset की कीमत 3799 रुपये है। यूजर्स दोनों ही लेटेस्ट हेडफोन को बोल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं।