1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Bronze massage therapy: थकान से पैरों में दर्द और नींद न आ रही हो तो करें कांस्य मसाज थेरेपी, तुरंत मिलेगा आराम

Bronze massage therapy: थकान से पैरों में दर्द और नींद न आ रही हो तो करें कांस्य मसाज थेरेपी, तुरंत मिलेगा आराम

आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में थकान और हाथ पैर में दर्द होना आम बात है। इससे राहत पाने के लिए मसाज कराते है। मालिश से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और थकान में आराम मिलती है नींद भी अच्छी आती है। पर क्या आप जानते हैं कई मसाजों में से एक है कांस्य मसाज है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Bronze massage therapy:आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में थकान और हाथ पैर में दर्द होना आम बात है। इससे राहत पाने के लिए मसाज कराते है। मालिश से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और थकान में आराम मिलती है नींद भी अच्छी आती है। पर क्या आप जानते हैं कई मसाजों में से एक है कांस्य मसाज है।

पढ़ें :- साल 2025 में एक लाख से ज़्यादा लोगों का अमेरिका जाने का सपना टूटा, 8000 स्टूडेंट रहे शामिल

जिससे दर्द में आराम तो मिलती ही है साथ में नींद भी अच्छी आती है और थकान दूर होती है। कांस्य मसाज से पैरों के घुटनों और एड़ियों में होने वाले दर्द को कम करता है। शरीर की गर्मी कम होती है। पैरों की सूजन में आराम पहुंचाता है।
कैसे होती हैं कांस्य मसाज

कांस्य मसाज में कांस्य का लोटा या कटोरी की मदद से मसाज की जाती है। पैरों में दर्द से परेशान हैं तो पैर में तेल लगाकर कांस्य का लोटा या कटोरी को पैरों पर रगड़ कर मसाज की जाती है। कांस्य फुट मसाज थेरेपी करने के लिए आपको सबसे पहले कांस्ये के एक लोटे या कटोरी की जरूरत होगी।

साथ ही मालिश करने के लिए घी, तेल, तिल का तेल या फिर किसी हर्बल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब कांस्य फुट मसाज थेरेपी करने के लिए आपको सबसे पहले पैरों के तलवों पर अच्छी तरह तेल लगाकर कांस का लौटा गोल-गोल पूरे पैर पर घूमाना है। ऐसा करते हुए आप पूरे पैर की अच्छी तरह मालिश करें। इस बात का खास ख्याल रखें कि मालिश करने के बाद आप अपने पैरों के तलवों को 2 घंटे बाद ही पानी में डालें।

पढ़ें :- ट्रंप ने भारत समेत कई देशों की बढ़ाई मुश्किलें! US राष्ट्रपति बोले- ईरान के साथ व्यापार किया तो लगेगा 25 प्रतिशत टैरिफ
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...