HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Union Budget 2025-26  :  बजट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खोली तिजारी ,  AI उत्कृष्टता केंद्र के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान

Union Budget 2025-26  :  बजट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खोली तिजारी ,  AI उत्कृष्टता केंद्र के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार 3.O का पहला आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए शुरुआत में ही किसानों के लिए कई बड़े ऐलान कर दिए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Union Budget 2025-26 :  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार 3.O का पहला आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए शुरुआत में ही किसानों के लिए कई बड़े ऐलान कर दिए हैं। खाद्य तेल और दलहन में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य निर्धारित किया। बिहार में मखाना उत्पादन में संभावनाओं को देखते हुए एक अलग मखाना बोर्ड स्थापित करने का एलान किया। बजट 2025 में वित्त मंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए भी बड़ी घोषणा की।

पढ़ें :- 12 लाख रुपये तक की आय को Tax-Free कर दिया... लेकिन GST देना होगा; कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बजट पर उठाए सवाल

नेशनल एक्सीलेंस सेंटर खोले जाएंगे
ससंद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि स्किल को डेवलप करने के लिए स्किल ट्रेनिंग के भारत में पांच नेशनल एक्सीलेंस सेंटर खोले जाएंगे। इसके साथ ही एआई एजूकेशन के लिए AI सेंटर फॉर एक्सीलेंस खोले जाएंगे। बजट में सरकार की तरफ से एआई सेंटर के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है। सीतारमण ने कहा, “ये केंद्र मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग का समर्थन करने के लिए वैश्विक भागीदारी के साथ स्थापित किए जाएंगे।”

कृत्रिम बुद्धिमत्ता में उत्कृष्टता
अपने बजट भाषण के दौरान बोलते हुए, सीतारमण ने कहा, “मैंने 2023 में कृषि, स्वास्थ्य और टिकाऊ शहरों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता में उत्कृष्टता के तीन केंद्रों की घोषणा की थी। अब, शिक्षा के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता में उत्कृष्टता का एक केंद्र 500 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ स्थापित किया जाएगा।”

शिक्षा क्षेत्र में नवाचार
केंद्री वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान बताया कि सरकार का ध्यान सभी के विकास पर जोर है। वित्त मंत्री ने बजट में आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों की क्षमता को बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में आईआईटी की क्षमता में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस पहल से शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है ।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। इसके लिए उन्होंने 6 साल के विशेष मिशन का एलान किया। बजट में बिहार के मखाना को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है।

पढ़ें :- Budget 2025 : राहुल गांधी की तीखी प्रतिक्रिया,बोले-गोली के घावों के लिए एक बैंडेंज सहायता, विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है ये सरकार

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...