HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. Bus accident: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पुल से नीचे गिरी, 19 यात्री घायल

Bus accident: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पुल से नीचे गिरी, 19 यात्री घायल

एमपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के खंडवा में रविवार को सवेरे तड़के यात्रियों से भरी स्लीपर बस पुल से नीचे गिरकर गई। इस हादसे में 19 यात्री बुरी तरह घायल है। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

एमपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के खंडवा में रविवार को सवेरे तड़के यात्रियों से भरी स्लीपर बस पुल से नीचे गिरकर गई। इस हादसे में 19 यात्री बुरी तरह घायल है। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- Viral video: Christmas पर Santa Claus बनकर निकले डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस जबरन उतरवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस नागपुर से इंदौरके लिए जा रही थी। बस के पुल से नीचे गिरने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर जाकर जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खंडवा जिले के कोतवाली थाना के रामनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टिथिया जोशी गांव में रविवार की सुबह तड़के करीब पांच बजे रातरानी एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली बस पुल से नीचे गिर गई। यह बस नागपुर से इंदौर जा रही थी।

हादसे के समय लगभग सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। इस दौरान बीच पुल को पार करते समय मोड़ के कारण पुल पर लगे स्टॉपर के पत्थर को तोड़ते हुए बस नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आस पास के ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पाकर डायल 100 रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दस एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल किसी की मौत की सूचना नही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...