एमपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के खंडवा में रविवार को सवेरे तड़के यात्रियों से भरी स्लीपर बस पुल से नीचे गिरकर गई। इस हादसे में 19 यात्री बुरी तरह घायल है। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
एमपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के खंडवा में रविवार को सवेरे तड़के यात्रियों से भरी स्लीपर बस पुल से नीचे गिरकर गई। इस हादसे में 19 यात्री बुरी तरह घायल है। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस नागपुर से इंदौरके लिए जा रही थी। बस के पुल से नीचे गिरने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर जाकर जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खंडवा जिले के कोतवाली थाना के रामनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टिथिया जोशी गांव में रविवार की सुबह तड़के करीब पांच बजे रातरानी एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली बस पुल से नीचे गिर गई। यह बस नागपुर से इंदौर जा रही थी।
हादसे के समय लगभग सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। इस दौरान बीच पुल को पार करते समय मोड़ के कारण पुल पर लगे स्टॉपर के पत्थर को तोड़ते हुए बस नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आस पास के ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पाकर डायल 100 रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दस एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल किसी की मौत की सूचना नही है।