HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही बस खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, कई लोग घायल

अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही बस खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, कई लोग घायल

उत्तराखंड के कुमांऊ मंडल के भीमताल में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में गिर गई। बस खाई में गिरने से उसमें सवार दो दर्जन से ज्यादा लोग छिटककर इधर-उधर गिर गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

काठगोदाम। उत्तराखंड के कुमांऊ मंडल के भीमताल में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में गिर गई। बस खाई में गिरने से उसमें सवार दो दर्जन से ज्यादा लोग छिटककर इधर-उधर गिर गए।

पढ़ें :- Big Accident : उत्तरखंड के अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी; अब तक 20 लोगों की मौत

वहीं, इस हादसे में तीन लोगों के मौत की सूचना है, जबकि कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं, रेस्क्यू टीम घायलों को बाहर निकाल रही है, जबकि घायलों को उपचार के लिए लाया गया है।

वहीं, इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने के बाद 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजी गई है। बड़े स्तर पर बचाव दल चल रहा है। खड़ी चढ़ाई होने से मरीजों को लाने में परेशानी हो रही है। एसपी एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा।

वहीं, इस घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...