HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Buzzing Stocks: रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर पेटीएम तक, इन 10 शेयरों पर आज रखें नजर

Buzzing Stocks: रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर पेटीएम तक, इन 10 शेयरों पर आज रखें नजर

Buzzing Stocks : मैनकाइंड फार्मा के शेयरों में मंगलवार एक ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है।  भारतीय शेयर बाजार के आज 26 मार्च को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Buzzing Stocks : मैनकाइंड फार्मा के शेयरों में मंगलवार एक ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है।  भारतीय शेयर बाजार के आज 26 मार्च को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 50.50 की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर आयशर मोटर्स और पेटीएम तक शामिल हैं।

पढ़ें :- Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी कंपनी Wavetech Helium में खरीदी 21% हिस्सेदारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रिलायंस इंडस्ट्री के बोर्ड ने MSKVY Nineteenth Solar SPV Limited और MSKVY Twenty-second Solar SPV Limited के 100 फीसदी इक्विटी शेयर MSEB सोलर एग्रो पावर लिमिटेड से हासिल करने को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने दोनों कंपनियों में 100-100 फीसदी हिस्सा खरीदने को मंजूरी दी है। अधिग्रहण अप्रैल 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

आयशर मोटर्स (Eicher Motors) कंपनी ने यूरोप में अपनी नॉन-मोटरसाइकिल सप्लाई चेन को बढ़ाने के लिए नीदरलैंड में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रॉयल एनफील्ड यूरोप बीवी का गठन किया है।

मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) कंपनी क निवेशकों में से एक बेज (Beige) मंगलवार 26 मार्च को एक ब्लॉक डील के जरिए फार्मा कंपनी में 2.90 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। इसके लिए शेयरों का ऑफर प्राइस 2,103-2,214 रुपये के बीच है, जो शुक्रवार के बंद भाव से 0-5 प्रतिशत की छूट है। फिलहाल, बेज के पास मैनकाइंड में 2.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) प्रवीण शर्मा ने अन्य अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी के SVP (बिजनेस) के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें 31 मार्च, 2024 से कंपनी की सेवाओं से मुक्त कर दिया जाएगा।

पढ़ें :- मर्जर से पहले ही दिल्ली के डेवलपर ने खरीद लिया JioHotstar डोमेन; अब रिलायंस इंडस्ट्री के सामने रखी ये शर्त

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) दश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने इंजन में खराबी आने की वजह से 16 हजार कारों को वापस मंगा लिया है। इसमें कंपनी के 2 मॉडल- बलेनो और वैगनऑर की कारें शामिल हैं। जिन कारों को वापस बुलाया गया है, वे 30 जुलाई 2019 से 1 नवंबर 2021 के बीच बनी थीं। इस बीच, मारुति ने एक टेक आधारित स्टार्टअप अमलगो लैब्स में करीब 1.99 करोड़ रुपये का निवेश कर करीब 6.44 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) कंपनी ने गुयाना डिफेंस फोर्स के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसके तहत दो Hindustan-228 commuter एयरक्राफ्ट की सप्लाई के साथ मैन्युफैक्चरर रिकमेंडेड लिस्ट ऑफ स्पेयर्स (MRLS), ग्राउंड हैंडलिंग इक्विपमेंट/ ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट, ट्रेनिंग, हैंड-होल्डिंग सर्विस देनी है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू करीब 194 करोड़ रुपये है.

एनटीपीसी (NTPC) देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी ने 1 अप्रैल, 2024 से झारखंड में चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना के कमर्शियल रूप से लॉन्च करने की घोषणा की है।

रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) इस रेलवे कंपनी ने कोलकाता स्थित इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी आवासीय कॉलोनी को जोड़ने के लिए एक सबवे या अंडरपास के निर्माण के लिए भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 229.43 करोड़ रुपये है.

अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) कंपनी ने उत्तराखंड के रूड़की में 1 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) ब्राउनफील्ड सीमेंट क्षमता चालू की है। इसके साथ, उक्त इकाई की क्षमता बढ़कर 2.1 एमटीपीए हो गई है और भारत में कुल ग्रे सीमेंट उत्पादन क्षमता 138.39 एमटीपीए हो गई है।

पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर मार्केट में आई सुनामी से निवेशकों के 9 लाख करोड़ डूबे

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (Crompton Greaves Consumer Electricals) कंपनी को 20 सालों के लिए हाइब्रिड डिफ्यूजन तकनीक के साथ एक मल्टीस्टेज सेंट्रीफ्यूगल पंप नामक आविष्कार के लिए पेटेंट मिला है। यह पेटेंट 10 अक्टूबर 2014 से प्रभावी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...