HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BYD eMax 7 electric car : बी.वाई.डी. ईमैक्स 7 इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

BYD eMax 7 electric car : बी.वाई.डी. ईमैक्स 7 इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

चीनी वाहन निर्माता कंपनी BYD ने भारत में eMax 7 इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च की है।यह गाड़ी 6 और 7 सीटों के विकल्‍प के साथ लाई गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

BYD eMax 7 electric car : चीनी वाहन निर्माता कंपनी BYD ने भारत में eMax 7 इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च की है।यह गाड़ी 6 और 7 सीटों के विकल्‍प के साथ लाई गई है। कंपनी इसकी बुकिंग लॉन्च से पहले ही शुरू हो चुकी है। गाड़ी की शुरुआती कीमत प्रीमियम वेरिएंट के लिए ₹ 26.90 लाख (7-सीटर के लिए 27.50 लाख रुपये) और टॉप सुपीरियर वेरिएंट के लिए ₹ 29.30 लाख (7-सीटर के लिए 29.90 लाख रुपये) है।  कंपनी की ओर से इसकी बैटरी, मोटर और मोटर कंट्रोलर पर आठ साल की वारंटी दी गई है।

पढ़ें :- Honda Shine 125: होंड़ा की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, बनीं ग्राहकों की पहली पसंद

BYD eMax 7 दो वेरिएंट में उपलब्ध है। प्रीमियम और सुपीरियर। प्रीमियम वेरिएंट में 161 hp मोटर के साथ 55.4 kWh बैटरी पैक है, जबकि सुपीरियर वेरिएंट में 201 hp मोटर के साथ 71.8 kWh की बड़ी बैटरी है। दोनों वेरिएंट 310 Nm का समान टॉर्क आउटपुट देते हैं। प्रीमियम वेरिएंट के लिए दावा की गई रेंज 420 किमी है, जबकि सुपीरियर वेरिएंट NEDC साइकिल के तहत 530 किमी की रेंज प्रदान करता है।

फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में क्रिस्‍टल फ्लोटिंग एलईडी हेडलाइट्स, 17 इंंच अलॉय व्‍हील्‍स, ब्‍लैक और ब्राउन ड्यूल टोन इंटीरियर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 12.8 इंच का रोटेशनल इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, पांच इंच एडवांस इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वायरलैस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 580 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस (तीसरी रो फोल्‍ड करने के बाद), छह एयरबैग, एबीएस, ईपीएफ, ईबीडी और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...