HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. क्या अब संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता? स्पीकर के विरोध पर प्रियंका गांधी ने दागा सवाल

क्या अब संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता? स्पीकर के विरोध पर प्रियंका गांधी ने दागा सवाल

When Speaker Om Birla got angry on 'Jai Samvidhan', Priyanka Gandhi fired a question- Can't 'Jai Samvidhan' be said in the country's Parliament?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) में शपथ ग्रहण के दौरान ज्यादातर विपक्षी सांसदों की ओर से ‘जय संविधान’ (Jai Samvidhan)  के नारे लगाए गए। इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद शशि थरूर (MP Shashi Tharoor) ने भी शपथ के बाद ‘जय संविधान’ (Jai Samvidhan) का नारा लगाया। इसके बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर के ‘जय संविधान’ (Jai Samvidhan)  कहने पर स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने न सिर्फ आपत्ति जताई, बल्कि इसका विरोध करने पर दीपेन्द्र हुड्डा (Deepender Hooda) को एक तरह से डपट कर चुप करा दिया।

पढ़ें :- Emergency : सोनिया गांधी, बोलीं-1977 चुनाव में कांग्रेस हारी, 3 साल बाद प्रचंड बहुमत से की वापसी, जो BJP आजतक नहीं हासिल कर पाई

इस विवाद पर वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने स्पीकर के इस रुख पर पूछा है कि क्या संसद में ‘जय संविधान’ (Jai Samvidhan)  नहीं बोला जा सकता?

संसद सत्र के चौथे दिन शशि थरूर ने लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने ‘जय संविधान’ (Jai Samvidhan)  के नारे लगाए, जिसका विरोध करते हुए स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla)  ने कहा कि आप संविधान की शपथ तो ले ही रहे हैं, तो इसे बोलने की क्या जरूरत है? इस पर कांग्रेस के कई नेता ओम बिरला के खिलाफ खड़े होकर विरोध जताने लगे। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने स्पीकर से कहा कि इस पर आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda)  को जवाब देते हुए स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla)  ने कहा कि किस पर आपत्ति हो, किस पर न हो, इसकी सलाह मत दिया करो, चलो बैठो।

इस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने भी सवाल उठाया है। प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “क्या भारत की संसद में ‘जय संविधान’ (Jai Samvidhan)   नहीं बोला जा सकता? संसद में सत्ता पक्ष के लोगों को असंसदीय और असंवैधानिक नारे लगाने से नहीं रोका गया, लेकिन विपक्षी सांसद के ‘जय संविधान’ (Jai Samvidhan)   बोलने पर आपत्ति जताई गई। चुनाव के दौरान सामने आया संविधान विरोध अब नये रूप में सामने आया है जो हमारे संविधान को कमजोर करना चाहता है।

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)ने आगे कहा कि “जिस संविधान से संसद चलती है, जिस संविधान की हर सदस्य शपथ लेता है, जिस संविधान से हर नागरिक को जान और जीवन की सुरक्षा मिलती है, क्या अब विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उसी संविधान का विरोध किया जाएगा?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...