फ्रांस की नामी टेक कंपनी कैपजेमिनी ने सोमवार को बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज (BPS) कंपनी WNS को खरीदने का ऐलान किया है। यह डील करीब 28,050 करोड़ रुपये में होगी।
ये सौदा पूरी तरह से कैश में होगा, जिसे दोनों कंपनियों के बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। इस अधिग्रहण का मकसद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और खास तौर पर एजेंटिक AI के सेक्टर में ग्लोबल लीडर बनना है। इस डील के लिए WNS का शेयर प्राइस 76.50 डॉलर रखा गया। यह भाव पिछले 90 दिनों के एवरेज प्राइस से 28 प्रतिशत ज्यादा है। यह कदम कंपनियों के लिए ट्रेडिशनल आउटसोर्सिंग से AI-बेस्ड ऑपरेशंस की ओर बढ़ने की दिशा में बड़ा बदलाव है।
फ्रांसीसी कंपनी ने कहा कि दोनों कंपनियों के बोर्ड द्वारा अनुमोदित इस सौदे के वर्ष के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
कैपजेमिनी ने कहा, “वैश्विक संगठनों को दक्षता बढ़ाने और विकास में तेजी लाने के लिए अपने परिवर्तन का समर्थन करने के लिए रणनीतिक भागीदारों की निरंतर आवश्यकता होती है।” यह डिजिटल बीपीएस बाजार का एक प्रमुख चालक बना हुआ है और डब्ल्यूएनएस ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 7-11 प्रतिशत से अधिक की राजस्व वृद्धि का लक्ष्य रखा है।
कैपजेमिनी के CEO ऐमन एज्जत ने कहा, ‘WNS का अधिग्रहण हमें उस बड़े अवसर का फायदा उठाने में मददगार होगा, जो ट्रेडिशनल BPS से एजेंटिक AI-पावर्ड इंटेलिजेंट ऑपरेशंस की ओर बदलाव से पैदा हो रहा है।’ एजेंटिक AI ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो बिजनेस में स्वतंत्र रूप से फैसले ले सकती है और काम कर सकती है। WNS की विशेषज्ञता और कैपजेमिनी की ग्लोबल पहुंच मिलकर कंपनियों को लागत कम करने, प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने और नए रेवेन्यू के रास्ते खोलने में मदद करेगी।