1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Captain Fatima Wasim बनीं सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर

Captain Fatima Wasim बनीं सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर

Captain Fatima Wasim: दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र भारत के उत्तर में सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) है। जिसकी ऊंचाई 20,062 फीट है। जहां पर कैप्टन फातिमा वसीम (Captain Fatima Wasim) ने ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर (First female medical officer) बनने की उपलब्धि हासिल की है। सियाचिन में तैनाती से पहले उन्होंने सियाचिन बैटल स्कूल में ट्रेनिंग ली थी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Captain Fatima Wasim: दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र भारत के उत्तर में सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) है। जिसकी ऊंचाई 20,062 फीट है। जहां पर कैप्टन फातिमा वसीम (Captain Fatima Wasim) ने ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर (First female medical officer) बनने की उपलब्धि हासिल की है। सियाचिन में तैनाती से पहले उन्होंने सियाचिन बैटल स्कूल में ट्रेनिंग ली थी।

पढ़ें :- बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण, सीडीएस और सेना के शीर्ष अधिकारी रहे मौजूद

भारतीय सेना ने बतााया कि सियाचिन योद्धा महिला कैप्टन फातिमा वसीम सियाचिन ग्लेशियर (Captain Fatima Wasim) पर ऑपरेशन्ल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल अधिकारी बन गई हैं। 15,200 फीट की ऊंचाई पर फातिमा को तैनात किया गया है। भारतीय सेना (Indian Army) के फायर एंड फ्यूरी कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैप्टन फातिमा वसीम से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...