मुंबई: ‘छुप गए सारे नज़ारे’, ‘कोई शहरी बाबू’ ऐसे कईं गाने हैं जो एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) पर फिल्माए गए हैं, और आज भी सदबहार हैं। आपको बता दें एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) आज अपना 74 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। मुमताज का जन्म 31 जुलाई 1947 को मुंबई में हुआ था।