लखनऊ। यूपी कासगंज जिले के सोरोंजी में प्रधानमंत्री आसरा आवासीय कॉलोनी (Pradhan Mantri Aasra Awas Yojna) में तीन साल पहले बनी पानी की टंकी बुधवार देर रात साढ़े 11 बजे तेज धमाके के साथ ढह गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए और एक ट्रांसफाॅर्मर व घर क्षतिग्रस्त हो गया।
