CCTV footage of Dalmias Sunbeam School in Varanasi shows Dean making dirty demands from female teacher, asking her to come to his flat at night..., on complaining, principal fired her from the job and threatened her at the police station
वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले में एक प्रतिष्ठित स्कूल की महिला टीचर ने डीन पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। टीचर ने बताया कि डीन कमरे में आए और पीछे से पकड़ लिया। जब मैंने विरोध जताया तो फोन छीन लिया। बोले कि रोज अकेले में मिलने बुलाता हूं तो आती नहीं हो, अब फ्लैट पर रात में चुपचाप अकेले मिलने आ जाना।
बताते चलें कि मामला सिगरा थाना क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल का है। पीड़िता टीचर ने बुधवार को सिगरा थाने में FIR दर्ज कराई है। टीचर ने बताया कि जब मैं शिकायत लेकर प्रधानाचार्य के पास गई, तो उन्होंने मुझे निष्कासन पत्र थमा दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी डीन सुभोदीप डे पर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी डीन अभी फरार है।
जानें पूरा क्या है मामला?
सोनिया इलाके की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मैं डालिम्स सनबीम स्कूल में 2019 से टीचर हूं। 27 मई को आवश्यक कार्य के चलते पति को फोन करने के लिए दिन में 11 बजे स्कूल के एक कमरे में गई। अचानक डीन कमरे में आए और पीछे से पकड़ लिया। जब मैंने उनका हाथ हटाकर विरोध जताया। तो वो गाली गलौज पर उतर आए। फोन छीन लिया। बोला कि रोज अकेले में मिलने बुलाता हूं तो आती नहीं हो, अब फ्लैट पर रात में चुपचाप अकेले मिलने आना। मोबाइल चाहिए तो आना ही होगा। यह कहकर डीन चला गया। मैं घबरा गई। स्कूल की एक स्टाफ का मोबाइल फोन लिया। अपने पति को फोन करके पूरी जानकारी दी। पति ने स्कूल की प्रिंसिपल को बताने के लिए कहा।
घटनाक्रम बताया कि प्रिंसिपल ने थमाया निष्कासन पत्र
मैं प्रिंसिपल से शिकायत करने के लिए हिम्मत जुटा रही थी, तभी अचानक प्रिंसिपल ने मुझे अपने कमरे में बुलाया। स्कूल से निकालने का पत्र हाथ में रख दिया। प्रिंसिपल को डीन की सारी हरकत बताई। लेकिन, वह उसी का पक्ष ले रहे थे। पता चला डीन उससे पहले ही प्रिंसिपल से मिल चुका था। उसी के इशारे पर मुझे स्कूल से निकाला जा रहा है।
सीसीटीवी खोलेगा राज
यौन शोषण की शिकार टीचर का दावा है कि डीन ने स्कूल परिसर में उसके साथ जो अश्लील हरकत की है, वो CCTV में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। इसमें दिख रहा है कि महिला (ब्लू साड़ी) स्टाफ रूम में बैठी हैं, इसी दौरान डीन वहां पहुंचे और उसके फोन चलाने पर एतराज जताया। इसके बाद उसका फोन छीनकर चले गए। डीन का कहना था कि स्कूल टाइम में फोन चलाना अलाउड नहीं है, जबकि महिला ने बताया कि जरूरी बात और फैमिली का मैसेज देख रही थी। स्कूल डायरेक्टर ने किसी तरह के दुर्व्यवहार से इन्कार किया है। कहा कि सिर्फ फोन जमा किया गया था। टीचर का आरोप है कि डीन स्कूल में कार्यरत अन्य महिला टीचरों पर भी यौन संबंध बनाने का दबाव डालता है। पीड़ित महिला टीचर जब रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए रोडवेज चौकी पहुंची तो। डीन और उसके साथी भी वहां आए थे। देख लेने की धमकी दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ACP चेतगंज गौरव सिंह ने बताया कि महिला टीचर की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है। डीन अभी फरार है। उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस पीड़िता टीचर की शिकायत पर स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल में जुट गई है।