1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral : रेस्टोरेंट में रिसेप्शनिस्ट के साथ युवक ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने केस दर्ज कर किया गिरफ्तार

Video Viral : रेस्टोरेंट में रिसेप्शनिस्ट के साथ युवक ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने केस दर्ज कर किया गिरफ्तार

यूपी (UP) के झांसी जिले में मशहूर सर्राफा कारोबारी के बेटे की गंदी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उसने बार रेस्टोरेंट (Bar Restaurant)  में रिसेप्शन पर मौजूद युवती को पहले फ्लाइंग Kiss (Flying Kiss) दी। इसके बाद उसे जबरन गले लगाया और गाल पर भी दो बार Kiss किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

झांसी। यूपी (UP) के झांसी जिले में मशहूर सर्राफा कारोबारी के बेटे की गंदी हरकत (Sexually Assaulted) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उसने बार रेस्टोरेंट (Bar Restaurant)  में रिसेप्शन पर मौजूद युवती को पहले फ्लाइंग Kiss (Flying Kiss) दी। इसके बाद उसे जबरन गले लगाया और गाल पर भी दो बार Kiss किया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया और सराफ के बेटे को हिरासत में ले लिया है।

पढ़ें :- कोयंबटूर हवाई अड्डे के पास कॉलेज छात्रा का अपहरण, 3 दरिंदों ने अगवा कर किया गैंगरेप

मामला नाबाबाद थाना (Nababad Police Station) क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित एक बार रेस्टोरेंट (Bar Restaurant) का है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई और उसी का फुटेज किसी ने सोशल मीडिया पर डाला तो वह वायरल हो गया है। आरोपी सर्राफा कारोबारी के बेटे का नाम अमन अग्रवाल (Aman Agarwal) बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे 36 सेंकेड के वीडियो में दिख रहा है कि अमन अग्रवाल दो युवतियों के साथ रेस्टोरेंट में आता है और रिसेप्शन पर तैनात एक युवती के साथ बात कर रहा है। बातचीत शायद हल्के मूड में हो रही है, क्योंकि सभी हंसते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच पह रिसेप्शन पर तैनात युवती को पहले फ्लाइंग Kiss देता है। फिर लिफ्ट की तरफ दोनों युवतियों के साथ जाते-जाते अचानक रुक जाता है। रिसेप्शनिस्ट के पास पहुंचता है तो वह डर कर कुछ पीछे चली जाती है। इसके बाद भी वह रिेसेप्शनिस्ट के पास जाकर उसे जबरिया गले लगाता है। फिर एक नहीं दो बार उसके गालों पर kiss करता है। युवक के साथ आई युवती भी वहां खड़ी होकर यह नजारा देखती है और हंसती है।

रेस्टोरेंट के रिसेप्शन पर तैनात अनजान युवती को जबरिया गले लगाने और kiss करने के बाद युवक आराम से निकल भी जाता है। इस हरकत से रिसेप्शनिस्ट हैरान रह जाती है। कुछ समय तक तो उसे समझ ही नहीं आता कि हुआ क्या है? इसके बाद इसकी जानकारी रेस्टोरेंट के अन्य कर्मचारियों को होती है। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की। उसने अपनी शिकायत में कहा कि अमन अग्रवाल नशे की हालत में आया है और उसके साथ अश्लील हरकतें की हैं। इसी बीच घटना का वीडियो भी वायरल हो जाता है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने अमन को हिरासत में ले लिया है। नबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने बताया कि जांच की जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...