1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. VIDEO : अंडरगार्मेंट्स में कैमरा छिपाकर PWD सब-इंजीनियर परीक्षा में हाई-टेक तरीके से नकल, रंगे हाथ पकड़ी गई युवती

VIDEO : अंडरगार्मेंट्स में कैमरा छिपाकर PWD सब-इंजीनियर परीक्षा में हाई-टेक तरीके से नकल, रंगे हाथ पकड़ी गई युवती

आज के जमाने में सरकारी नौकरी पाना कितना मुश्किल है? ये तो हम सब जानते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में दो बहनों ने परीक्षा पास करने के लिए जो तरीका अपनाया, वो किसी फिल्म की कहानी जैसा लगता है। पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) की सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में ये बहनें इतने हाई-टेक तरीके से नकल कर रही थीं कि सुनने वाले भी हैरान रह गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आज के जमाने में सरकारी नौकरी पाना कितना मुश्किल है? ये तो हम सब जानते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में दो बहनों ने परीक्षा पास करने के लिए जो तरीका अपनाया, वो किसी फिल्म की कहानी जैसा लगता है। पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) की सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में ये बहनें इतने हाई-टेक तरीके से नकल कर रही थीं कि सुनने वाले भी हैरान रह गए।

पढ़ें :- IndiGo की नाकामी सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत है: राहुल गांधी

जानें क्या था पूरा प्लान?

रविवार को बिलासपुर के एक स्कूल में PWD की भर्ती परीक्षा चल रही थी। परीक्षा हॉल के अंदर एक बहन, अनुसूर्या, एग्जाम दे रही थी, लेकिन वो अकेली नहीं थी, उसके साथ था एक पूरा हाई-टेक सेटअप।

अंदर का जुगाड़: अनुसूर्या ने अपने अंडरगार्मेंट्स में एक छोटा सा जासूसी कैमरा (स्पाई कैमरा) छिपा रखा था। जैसे ही उसे क्वेश्चन पेपर मिला, उसने कैमरे से उसे स्कैन किया और लाइव वीडियो अपनी बहन को भेज दिया।

बाहर का कंट्रोल रूम: परीक्षा सेंटर के बाहर एक ऑटो में उसकी बहन अनुराधा बैठी थी। वो अपने लैपटॉप पर कैमरे से आ रहे क्वेश्चन पेपर को देख रही थी। फिर फटाफट गूगल पर सवालों के जवाब ढूंढकर, एक वॉकी-टॉकी और कान में लगे बेहद छोटे ईयरफोन के जरिए अंदर बैठी अपनी बहन को जवाब बता रही थी। सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था, लेकिन उनकी एक गलती ने सारा खेल बिगाड़ दिया।

पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने हुमायूं कबीर को दी चेतावनी, बोले- बाबर के नाम पर मस्जिद बनाई तो उसका भी वही हाल होगा

ऑटो ड्राइवर ने खोल दी पोल

कहते हैं न कि अपराधी कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है। यहां ये सुराग एक ऑटो ड्राइवर के हाथ लगा। अनुराधा जिस ऑटो में बैठकर यह सब कर रही थी, उसके ड्राइवर को उसकी हरकतों पर शक हुआ। उसने देखा कि लड़की काफी देर से लैपटॉप पर कुछ कर रही है और लगातार ईयरफोन से बात भी कर रही है। ड्राइवर को मामला गड़बड़ लगा। उसने फौरन अपने एक परिचित कांग्रेस की स्टूडेंट विंग (NSUI) के नेता विकास ठाकुर को फोन कर दिया।

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

रंगेहाथों पकड़ी गई नकलची बहन

खबर मिलते ही NSUI के नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अनुराधा को रोका और जब उसके सामान की तलाशी ली, तो सबके होश उड़ गए। उसके पास से लैपटॉप, टैबलेट, माइक्रो ईयर डिवाइस, वायरलेस ट्रांसमीटर जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले। पूछताछ में अनुराधा ने कबूल कर लिया कि वो अंदर परीक्षा दे रही अपनी बहन को नकल करा रही थी।

अब पुलिस और राजनीति, दोनों एक्शन में

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों बहनों को हिरासत में ले लिया है और सारे डिवाइस जब्त कर लिए हैं। NSUI के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इन लड़कियों के साथ-साथ परीक्षा कराने वाले अधिकारी पर भी FIR दर्ज होनी चाहिए, क्योंकि इतनी बड़ी चूक बिना मिलीभगत के संभव नहीं है।

वहीं, इस मुद्दे पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा है कि यह घटना दिखाती है कि छत्तीसगढ़ में नकल कराने वाला माफिया सक्रिय है और उसे सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने इस मामले को विधानसभा में जोर-शोर से उठाने की बात कही है। यह घटना दिखाती है कि कैसे लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। साथ ही, यह हमारे परीक्षा सिस्टम पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...