HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Chicago local train in Shooting : शिकागो क्षेत्र की ब्लू लाइन ट्रेन में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या , हिरासत में संदिग्ध

Chicago local train in Shooting : शिकागो क्षेत्र की ब्लू लाइन ट्रेन में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या , हिरासत में संदिग्ध

Shooting in local train in Chicago, USA, four killed...suspect in custodyअमेरिका के शिकागो क्षेत्र में एक लोकल ट्रेन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Chicago local train in Shooting : अमेरिका के शिकागो क्षेत्र में एक लोकल ट्रेन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। खबरों के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को अपराह्न में बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ितों को गोली उस समय मारी गयी, जब वे अपनी सीट पर सो रहे थे।  पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और एक हथियार बरामद किया गया है। अभी तक इस घटना के मकसद के बारे में पता नहीं चल पाया है। फॉरेस्ट पार्क इलिनोइस के कुक काउंटी में एक गाँव है, और शिकागो का एक उपनगर है।

पढ़ें :- UK Kirtan recognition : ब्रिटेन में पहली बार कीर्तन 'सिख पवित्र संगीत' के रूप में मिली मान्यता, एमटीबी पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा।

फॉरेस्ट पार्क पुलिस विभाग के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा से पता चला है कि पीड़ित सो रहे थे, अलग-अलग जगहों पर बैठे हुए और उन्होंने हमले का विरोध नहीं किया। गोलीबारी दो अलग-अलग ट्रेन कारों में हुई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...