अक्सर आपने दादी नानी के मुंह से कहते जरुर सुना होगा कि बहुत अधिक ठंडी है या सर्दी जुकाम है तो बच्चे को नाममात्र ब्रांडी पिला दो ठीक हो जाएगा। कई घरों में इस घरेलू नुस्खे को फॉलो भी किया जाता है। बच्चों को रम या ब्रांडी पिला देते है ताकि शरीर गर्मी मिले और सर्दी जुकाम जल्दी ठीक हो जा। पर क्या आप जानते हैं यह बच्चों के लिए कितना खतरनाक हो सकता है।
अक्सर आपने दादी नानी के मुंह से कहते जरुर सुना होगा कि बहुत अधिक ठंडी है या सर्दी जुकाम है तो बच्चे को नाममात्र ब्रांडी पिला दो ठीक हो जाएगा। कई घरों में इस घरेलू नुस्खे को फॉलो भी किया जाता है। बच्चों को रम या ब्रांडी पिला देते है ताकि शरीर गर्मी मिले और सर्दी जुकाम जल्दी ठीक हो जा। पर क्या आप जानते हैं यह बच्चों के लिए कितना खतरनाक हो सकता है।
बच्चों को रम और ब्रांडी की कुछ बूंदे पिलाने से या शरीर में मलने से सेहत को कितना नुकसान हो सकता है। एक वेबसाइट पर प्रकाशित लेख के अनुसार डब्लू एच ओ की ओर से किए गए खुलासे के अनुसार एल्कोहल यानि शराब की एक बूंद भी जहर की माना गया है।
द लेसेंट पब्लिक हेल्थ में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी है। डब्यूएचओ ने शराब को टॉक्सिक माना है। इसका सेवन कई सुरक्षित नहीं है। इसकी थोड़ी सी भी मात्रा खतरनाक हो सकती है।
डब्ल्यूएचओ ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा कि शराब की एक बूंद से कैंसर भी हो सकता है। इतना ही नहीं इससे गले का कैंसर, लिवर कैंसर, कोलन कैंसर, माउथ कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, बोवेल कैंसर और एसोफेगस कैंसर का खतरा है। बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। ऐसे में इस चेतावनी के बाद भी बच्चों को ब्रांडी-रम पिलाना उनकी सेहत से खिलवाड़ करने जैसा है। इससे उन्हें बचपन में ही खतरनाक बीमारी मिल सकती है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार रम और ब्रांडी दोनों में अल्कोहल होता है, जो बच्चों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। अगर बच्चों को रम या ब्रांडी की जरा सी भी मात्रा दे रहे हैं तो इससे उनके गले में जलन हो सकता है और लिवर में भी परेशानी आ सकती है। इतना ही नहीं रम-ब्रांडी बच्चों के ब्रेन फंक्शन पर भी असर डाल सकता है। इसलिए बच्चों को रम या ब्रांडी देने से बचना चाहिए।