HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. छत पर लगे पंखे को इस ट्रिक से करें साफ, नहीं पड़ेगी स्टूल कर चढ़कर साफ करने की जरुरत

छत पर लगे पंखे को इस ट्रिक से करें साफ, नहीं पड़ेगी स्टूल कर चढ़कर साफ करने की जरुरत

कमरे की तो डेली साफ सफाई होती है,लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जिनकी साफ सफाई डेली नहीं हो सकती है। ऐसी ही जगहों में से एक है छत पर लगा पंखा। जो डेली चलता ङी बै और किसी की भी छत पर लगे गंदे पंखे पर जल्दी नजर पड़ जाती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कमरे की तो डेली साफ सफाई होती है,लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जिनकी साफ सफाई डेली नहीं हो सकती है। ऐसी ही जगहों में से एक है छत पर लगा पंखा। जो डेली चलता ङी बै और किसी की भी छत पर लगे गंदे पंखे पर जल्दी नजर पड़ जाती है। ऐसे में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। आज हमको पंखे पर जमा धूल तो बिना स्टूल और सीढ़ी कीमदद के साफ करने का तरीका बताने जा रहे है।

पढ़ें :- Benefits of wearing bangles: सुहागन महिलाओं को क्यो जरुर पहननी चाहिए चूड़ियां, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

पंखे पर धूल चढ़ी है और घर में सीढ़ी या स्टूल जैसी चीजें नहीं जिस पर चढ़कर सफाई हो सके। कई चार ऊंची चीज पर चढ़कर सफाई करने अकेले गिरने का भी डर रहता है। ऐसे में ये ट्रिक आपके बड़े काम आने वाली है।

पंखा साफ करने के लिए बस छोटा सा क्लीनिंग इक्विपमेंट बना लें। इसे बनाने के लिए जरूरत है पुराने डंगर और वाइपर की। हैंगर के टांगने वाले मुड़े हिस्से को सीधा कर लें। वाइपर के बैक साइड पर जहां प्लास्टिक का कैप लगा रहता है। हैंगर को गर्म करके उस प्लास्टिक में धंसा दें।

बस अब हैंगर के सारे नारों पर स्पंज या फिर पुराना कपड़ा अच्छी तरह से लपेट दें। जिससे पंखे की पत्तियों को बीच में फंसाकर साफ किया जा सके।
पंखे पर धूल चढ़ी है और घर में सीढ़ी या स्टूल जैसी चीजें नहीं जिस पर चढ़कर सफाई हो सके। कई चार ऊंची चीज पर चढ़कर सफाई करने अकेले गिरने का भी डर रहता है। ऐसे में ये ट्रिक आपके बड़े काम आने वाली है।

पंखा साफ करने के लिए बस छोटा सा क्लीनिंग इक्विपमेंट बना लें। इसे बनाने के लिए जरूरत है पुराने डंगर और वाइपर की। हैंगर के टांगने वाले मुड़े हिस्से को सीधा कर लें। वाइपर के बैक साइड पर जहां प्लास्टिक का कैप लगा रहता है। हैंगर को गर्म करके उस प्लास्टिक में धंसा दें। बस अब हैंगर के सारे नारों पर स्पंज या फिर पुराना कपड़ा अच्छी तरह से लपेट दें। जिससे पंखे की पत्तियों को बीच में फंसाकर साफ किया जा सके।

पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...