HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. CM एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा इस्तीफा; अपने समर्थकों से की ये बड़ी अपील

CM एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा इस्तीफा; अपने समर्थकों से की ये बड़ी अपील

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद अगला सीएम कौन होगा, इसको लेकर स्थिति अभी भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पायी है। इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद राज्यपाल ने अगली सरकार के शपथ लेने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया। इस दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद रहे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद अगला सीएम कौन होगा, इसको लेकर स्थिति अभी भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पायी है। इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद राज्यपाल ने अगली सरकार के शपथ लेने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया। इस दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद रहे।

पढ़ें :- Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इन विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए आया कॉल, देखें पूरी लिस्ट

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने से पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘महायुति की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी। महागठबंधन के तौर पर हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा और आज भी साथ हैं। मेरे प्रति प्रेम के कारण, कुछ मंडलियों ने सभी से एक साथ इकट्ठा होने और मुंबई आने की अपील की है। मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं। लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस तरह से मेरे समर्थन में एकजुट न हो। एक बार फिर मेरा विनम्र अनुरोध है कि शिवसेना कार्यकर्ता वर्षा निवास या कहीं और इकट्ठा न हों। मजबूत और समृद्ध महाराष्ट्र के लिए महागठबंधन मजबूत रहा है और रहेगा।”

बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 132 सीटें जीतीं हैं, जोकि शिवसेना (एकनाथ शिंदे) की 57 सीटों और एनसीपी (अजित पवार) ने 41 सीटों से से बहुत ज्यादा है। ऐसे में भाजपा का सीएम पद के लिए दावा करना स्वाभाविक है, लेकिन शिवसेना सीएम पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में भाजपा को कोई भी फैसला लेने से पहले महायुति के सभी घटकदलों के नेताओं से सहमति लेना चाहेगी। भाजपा नेतृत्व ने दिल्ली में एक बैठक बुलाई है जिसमें देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल रहेंगे। इसमें कैबिनेट को लेकर भी बातचीत हो सकती है। इसके बाद ही अगले सीएम के नाम का भी ऐलान हो सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...