HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से मिली जमानत

CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से मिली जमानत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिल गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

CM Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है। कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से ये बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मंजूर की है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी। 2 जून को सरेंडर करके वह दोबारा तिहाड़ जेल गए थे। उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। वहीं, अब उन्हें फिर से जमानत मिल गई है।

पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा उठाएगी हमारी सरकार

बता दें कि, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले से जुड़े ​कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाए गए थे। ईडी ने उन्हें इसमें आरोपी बनाया गया था और शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके पहले दिल्ली सीएम को मई में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए जमानत मिली थी और इसके बाद चुनाव खत्म होते ही उन्हें तिहाड़ जेल में सरेंडर करने का आदेश दिया गया था। अब उन्हें रेगुलर बेल मिल गई है। इस फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी में भी खुशी का माहौल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...