HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उपचुनाव में विजयी नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, सभी से की मुलाकात

उपचुनाव में विजयी नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, सभी से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को सात सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा मुरादाबाद की कुंदरकी सीट की हो रही है, जहां से ठाकुर रामवीर सिंह ने भाजपा का कमल खिलाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित उपचुनाव में विजयी नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन समारोह को संबोधित किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को सात सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा मुरादाबाद की कुंदरकी सीट की हो रही है, जहां से ठाकुर रामवीर सिंह ने भाजपा का कमल खिलाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित उपचुनाव में विजयी नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन समारोह को संबोधित किया।

पढ़ें :- बस्ती अब भव्यता के साथ अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने वाला नगर बन चुका : सीएम योगी

इसके साथ ही नवनि​र्वाचित विधायकों से मुलाकात कर उन्हें बधाई भी दी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठाकुर रामवीर सिंह समेत सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि टीम भावना और एकजुटता के साथ कार्य करने से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत से विपक्षी दल भयभीत हो गये हैं। वो अब बस आरोप ही लगा सकते हैं। योगी आदित्यनाथ ने सभी को आश्वस्त किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा इससे भी बड़ी जीत हासिल करेगी।

पढ़ें :- सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ, काल भैरव मंदिर में  पूजा-अर्चना कर 11 एलईडी स्क्रीन का किया उद्घाटन

सपा का किया किला ध्वस्त
बता दें कि, ठाकुर रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के किले को ध्वस्त किया है। लंबे समय से भाजपा यहां पर जीत के लिए संघर्ष कर रही थी। उपचुनाव में रामवीर सिंह ने सपा के इस अभेद किले को ध्वस्त कर दिया और कमला खिला दिया। रामवीर सिंह करीब डेढ़ लाख वोटों से यहां पर जीत हासिल किए हैं।

पढ़ें :- सीएम योगी ने डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि, प्रदेश भर में आज हो रहा कार्यक्रम

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...