1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस और सपा पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-ये लोग जिन्ना का करते हैं महिमामंडन

कांग्रेस और सपा पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-ये लोग जिन्ना का करते हैं महिमामंडन

'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत जनपद गोरखपुर में आयोजित संगोष्ठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, अनेकता में एकता का संदेश देने वाला भारत का संविधान 140 करोड़ भारत वासियों को उत्तर से दक्षिण तक, पूर्व से पश्चिम तक, आज अगर एक सूत्र में बांधने में सफल हुआ है तो इसका श्रेय बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को जाता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत जनपद गोरखपुर में आयोजित संगोष्ठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, अनेकता में एकता का संदेश देने वाला भारत का संविधान 140 करोड़ भारत वासियों को उत्तर से दक्षिण तक, पूर्व से पश्चिम तक, आज अगर एक सूत्र में बांधने में सफल हुआ है तो इसका श्रेय बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को जाता है। उन्होंने ऐसा संविधान दिया जो भारत के प्रत्येक नागरिक को सम्मान देता है, एक साथ जोड़ता है, एक साथ आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इस दौरान उन्होंने सपा, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी ने अपने गठन के बाद षडयंत्र किए जिसके कारण समाज में अराजकता पैदा हो। कांग्रेस ने तो 1952 के पहले आम चुनाव में बाबा साहेब को हरवाया था। उनके 78 हजार वोट को रद्द करवा दिया। 1954 के उपचुनाव में कांग्रेस ने बाबा साहेब के निजी सचिव को तोड़कर चुनाव लड़वा दिया। इसमें भी वह हार गए।

आज कांग्रेस के नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी को संविधान की प्रति लेकर घूमता देखता हु तो लगता है यही कांग्रेस थी जो उनका विरोध करती थी। अपने 65 वर्षों में बाबा साहेब ने जो कर दिया वो और कोई नहीं कर पाया। कांग्रेस ने ज्यादातर समय यूपी और देश में शासन किया लेकिन एक भी स्मारक नहीं बनाया।

मुख्यमंत्री ने कहा, बाबा साहब के नाम पर लोक-लुभावन नारे देने वाले, भाषण देने वाले तो अनेक आएंगे, लेकिन बाबा साहब के मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करने वाला, उनके प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने वाला, अगर कोई एक दल है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। साथ ही कहा, जब हैदराबाद का निजाम अत्याचार कर रहा था…तब बाबा साहब ने हैदराबाद के हिंदुओं को, खास तौर पर अनुसूचित जाति से जुड़े हुए लोगों को एक पत्र लिखा, उन्होंने कहा-किसी भी स्थिति में इस्लाम स्वीकार न करें, दबाव में कतई न आएं।

उन्होंने आगे कहा, समाजवादी पार्टी को प्रदेश में 4 बार शासन करने का अवसर प्राप्त हुआ था…ये लोग अपने शासन काल में गरीबों को मकान नहीं दे पाए, जमीन का पट्टा नहीं दे पाए…अनुसूचित जाति की छात्रवृत्ति इन्होंने वर्ष 2015-16 में रोक दी थी। सपा का एक संसद महाराणा सांगा का अपमान करता है। जिन्ना का महिमामंडन समाजवादी पार्टी कर रही है। सबका साथ सबका विकास अभियान को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती। समाज को जातिय आधार पर बांटने नहीं देना है। आत्मनिर्भर और विकसित भारत में ही हर जाति और समुदाय का हित है।

पढ़ें :- Lionel Messi के आने पर 'ब्लू और व्हाइट' रंग में रंगा कोलकाता, स्टार फुटबॉलर को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर लंबी कतार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...