मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनपद कानपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम से पूर्व आज जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मई को कानपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम है, जिसकी तैयारियों को परखने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम से पूर्व आज जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें कई निर्देश दिए।
पीएम मोदी की जनसभा के लिए सीएसए मैदान में पंडाल लगभग तैयार हो गया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार तैयारी परख चुके हैं। पीएम मोदी की इस जनसभा में 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। इसमें 27 हजार सरकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ बताया गया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनपद कानपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम से पूर्व आज जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं प्रस्तुतीकरण को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लोगों को पहुंचाने के लिए लगाईं गईं बसें
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को वहां तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है। पंडाल में 30 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिनमें 10-10 भाजपा कार्यकर्ता व्यवस्था संभालेंगे। इसके साथ ही, सीएसए के आसपास पार्किंग स्थल, पेयजल, यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।