1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनभद्र में खनन हादसे का CM योगी ने लिया संज्ञान, 2 की मौत, कई मजदूर मलबे में दबे

सोनभद्र में खनन हादसे का CM योगी ने लिया संज्ञान, 2 की मौत, कई मजदूर मलबे में दबे

उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र जिले में खनन के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है, जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। बताया गया है कि बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र के कृष्णा माइनिंग वर्क प्रो0 दिलीप केसरी व मकसूदन सिंह के खदान में हादसा हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र जिले में खनन के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है, जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। बताया गया है कि बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र के कृष्णा माइनिंग वर्क प्रो0 दिलीप केसरी व मकसूदन सिंह के खदान में हादसा हुआ है।

पढ़ें :- कफ सिरप मामले में आरोपी विकास सिंह विक्की की प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद के साथ तस्वीरें वायरल, अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर उठाए सवाल

इस हादसे में अब तक दो मजदूरों के शव को बाहर निकाला गया है, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। तत्काल राहत बचाव कार्य के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये हैं।

दरअसल, खदान में 7 ड्रिल मशीन चल रही थी और प्रत्येक ड्रिल मशीन पर कम से कम दो व्यक्ति एक साथ काम करते हैं। हालांकि, अभी यह निश्चित नहीं है कि मलबे में कितने लोग दबे हैं। बताया गया है कि ड्रिल करने के दौरान ही खदान से मलवा दरक जाने की वजह से यह हादसा हुआ है।

हादसे की सूचना पर स्पॉट पर पहुंचे आलाधिकारी

वहीं, इस मामले की जानकारी होने के बाद जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू शुरू करने में विलंब हो रहा है. बावजूद इसके प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द रेस्क्यू शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इस हादसे के बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. साथ ही मिर्जापुर से भी टीम को बुलाया गया है जिससे रेस्क्यू का कार्य जल्द से जल्द किया जा सके।

पढ़ें :- Babasaheb Ambedkar Mahaparinirvan Diwas : सीएम योगी का बड़ा ऐलान, बाबा साहब की हर मूर्ति पर बाउंड्रीवाल बनेगी, लगेगा छत्र

हादसे में इन मजदूरों की गई जान

वहीं इस हादसे पर जान गंवाने वालों में दो मजदूर संतोष पुत्र सोभनाथ व इंद्रजीत पुत्र सोभनाथ निवासी करमसार की मौत हुई है। वहीं मलबे के नीचे अभी कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है। हालांकि, इस हादसे की पीछे की वजह हेवी ब्लास्टिंग बताई जा रही है। माना जा रहा है कि हेवी ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर दरकने की वजह से घटना हुई है। वहीं घटना स्थल पर संभावित दबे हुए लोगों के परिजनों में कोहराम मचा है।

हादसे पर क्या बोले अधिकारी?

वहीं इस घटना के बाबद जिला अधिकारी बी एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि अंदर कितने लोग दबे हैं? प्राथमिकता के तौर पर मौके पर जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

सरकारी आदेश का हुआ उल्लंघन

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

इस घटना पर जानकारी देते हुए राज्यमंत्री, समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से सूचना जारी की गई थी कि 15 नवंबर को खदान बंद रहेगी। पिछले तीन दिन से सारा काम बंद था। खदान में किसके कहने पर काम शुरू हुआ इसकी जांच होगी? उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...