1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी का राम नगरी अयोध्या दौरा कल, हनुमत कथा मंडपम और अतिथि गृह का करेंगे लोकार्पण

सीएम योगी का राम नगरी अयोध्या दौरा कल, हनुमत कथा मंडपम और अतिथि गृह का करेंगे लोकार्पण

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कल राम नगरी अयोध्या (Ram Nagari Ayodhya) दौरे पर रहेंगे। कल सुबह 11:25 बजे मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। रामलला का आर्शीवाद लेने के बाद सीएम योगी (CM Yogi) मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे और किसी भी प्रकार की खामी पाए जाने पर समाधान के लिए निर्देंश देंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कल राम नगरी अयोध्या (Ram Nagari Ayodhya) दौरे पर रहेंगे। कल सुबह 11:25 बजे मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। रामलला का आर्शीवाद लेने के बाद सीएम योगी (CM Yogi) मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे और किसी भी प्रकार की खामी पाए जाने पर समाधान के लिए निर्देंश देंगे। इस दौरान सीएम का संबोधन होगा और उनके लिए शुद्ध देशी घी से बने फलाहार की व्यवस्था की जा रही है।

पढ़ें :- ईमानदार मुख्यमंत्री के कार्यालय में भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट्स कर रहे अपनी मनमानी, हर विभाग में दखलअंदाजी देकर करा रहे मनमाना काम

राम मंदिर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगे और वहां हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण करेंगे। हनुमत कथा मंडपम (Hanuman Katha Mandapam) में 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही अतिथियों के लिए 16 कमरे बनाए गए हैं। हनुमानगढ़ी से निकलने वाली राम कथा की दिव्य ध्वनि इस मंडप तक पहुचेगी। यहां श्रद्धालुओं को धर्म और अध्यात्म का दिव्य अनुभव होगा।

हनुमानगढ़ी का नवनिर्मित कथा मंडपम (Katha Mandapam) और अतिथि गृह (Guest House) के लोकार्पण समारोह की तैयारी बैठक करते गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के उत्तराधिकारी डाक्टर महेश दास,संकटमोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजय दास,महंत गौरीशंकर दास आदि। गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के उत्तराधिकारी डाक्टर महेश दास,संकटमोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजय दास,महंत गौरीशंकर दास,निर्वाणी अनी के महासचिव नंदराम दास,हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास और राजू दास,राजेश पहलवान,नागा उपेंद्र दास,पहलवान मणिराम दास आदि ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में एडीएम सिटी योगानंद पांडेय भी मौजूद रहे। गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के उत्तराधिकारी डाक्टर महेश दास ने बताया कि हनुमानगढ़ी से निकलने वाली राम कथा की दिव्य ध्वनि इस मंडप तक पहुचेगी। यहां श्रद्धालुओं को धर्म और अध्यात्म का दिव्य अनुभव होगा।

हनुमानगढ़ी का नवनिर्मित कथा मंडपम हाल का प्रवेश द्वार। इसके बाद सीएम रामलला का दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी में दर्शन कर हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1.25 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुष्प वर्षा से सीएम का हनुमानगढ़ी के कार्यक्रम स्थल पर भव्य स्वागत होगा।अनेक स्वागत द्वार भी बन रहे हैं। संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी महंत संजय दास ने बताया कि सीएम अयोध्या में 2 घंटे रहेंगे।

हनुमानगढ़ी का नवनिर्मित कथा मंडपम परिसर में बने अतिथि गृह। उन्होंने बताया कि हनुमत कथा मंडपम (Hanuman Katha Mandapam)  अनेक विशेषताओं वाला है। इसके प्रवेश द्वार के शिखर पर हनुमंत लला की दिव्य मूर्ति है। उत्तरी व दक्षिणी कोने में जगतगुरु रामानंदाचार्य की मूर्ति और धनुष बाण बनाए गए हैं। यह 17 हजार वर्ग फीट में विशाल सभागार एक साथ 5000 लोगों के बैठने का इंतजाम वाला है। केवल 1000 वर्ग फीट में आकर्षक मंच बना है। जिसके पीछे राम दरबार बना हुआ है। इसके 16 आधुनिक व सुविधा युक्त कमरे वाला अतिथि गृह भी है।

पढ़ें :- VIDEO-प्रयागराज में रेस्टोरेंट पर बम फेंके जाने पर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, बोली- ‘जितनी लानत भेजी जाएं वो कम है’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...