HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CMO Murder Case : एक शूटर दोषी करार दो आरोपी बरी, CBI कोर्ट दो जुलाई को सुनाएगी सजा

CMO Murder Case : एक शूटर दोषी करार दो आरोपी बरी, CBI कोर्ट दो जुलाई को सुनाएगी सजा

मायावती सरकार (Mayawati Government) में परिवार कल्याण विभाग के दो सीएमओ डॉ. विनोद कुमार आर्या (CMO Dr. Vinod Kumar Arya) और डॉ. बीपी सिंह (CMO Dr. Vinod Kumar Arya) की हत्याकांड मामले में सीबीआई अदालत (CBI Court) के विशेष न्यायाधीश अनुरोध मिश्रा (Special Judge Anurodh Mishra) ने मुख्य शूटर आनंद प्रकाश तिवारी (Main Shooter Anand Prakash Tiwari) को दोषी करार दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मायावती सरकार (Mayawati Government) में परिवार कल्याण विभाग के दो सीएमओ डॉ. विनोद कुमार आर्या (CMO Dr. Vinod Kumar Arya) और डॉ. बीपी सिंह (CMO Dr. Vinod Kumar Arya) की हत्याकांड मामले में सीबीआई अदालत (CBI Court) के विशेष न्यायाधीश अनुरोध मिश्रा (Special Judge Anurodh Mishra) ने मुख्य शूटर आनंद प्रकाश तिवारी (Main Shooter Anand Prakash Tiwari) को दोषी करार दिया है। वहीं, दूसरे शूटर विनोद शर्मा और साजिशकर्ता रामकृष्ण वर्मा को संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया है। अदालत आगामी 2 जुलाई को आनंद प्रकाश तिवारी को सजा सुनाएगी।

पढ़ें :- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समय से राहत कार्य पूर्ण किए जाएं...समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने दिए निर्देश

बता दें कि बसपा सरकार (BSP Government)के दौरान अक्तूबर, 2010 में विकास नगर इलाके में रहने वाले सीएमओ, परिवार कल्याण डॉ. विनोद आर्या (CMO, Family Welfare Dr. Vinod Arya) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके छह माह बाद 2 अप्रैल 2011 को गोमतीनगर में परिवार कल्याण के सीएमओ बीपी सिंह (CMO BP Singh) की हत्या भी अज्ञात शूटरों द्वारा कर दी गयी। दो सीएमओ (CMO) की हत्या से सरकार सकते में आ गयी और मामले की जांच एसटीएफ (STF)  को सौंप दी गयी। एसटीएफ (STF) ने इस मामले में कई आरोपियों को पकड़ा, लेकिन विपक्ष के दबाव में मामला सीबीआई (CBI) के हवाले करना पड़ा गया।

सीबीआई (CBI) ने लंबी जांच के बाद दोनों सीएमओ (CMO)  की हत्या करने वाले आनंद प्रकाश तिवारी, विनोद शर्मा और साजिशकर्ता आरके वर्मा को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया था कि डिप्टी सीएमओ वाईएस सचान (Deputy CMO YS Sachan) ने दोनों सीएमओ की हत्या करायी थी। इस मामले में वाईएस सचान को गिरफ्तार किया गया था, जिनका 22 जून 2011 को लखनऊ जेल के शौचालय में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ था।

सीबीआई (CBI)  ने वाईएस सचान (YS Sachan) द्वारा आत्महत्या करने की क्लोजर रिपोर्ट अदालत में पेश की थी। हालांकि अदालत इस मामले की पुनर्विवेचना का आदेश दे चुकी है। जांच में सामने आया था कि वाईएस सचान (YS Sachan) ने डॉ. विनोद आर्या की हत्या कराने के लिए 5 लाख रुपये और डॉ. बीपी सिंह की हत्या कराने के लिए 5 लाख रुपये में सौदा किया था।

सीबीआई (CBI)  ने आनंद प्रकाश तिवारी को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से बरामद दोनों पिस्टल और घटनास्थल से मिले खोखे की फोरेंसिक जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा किया था। लंबे वक्त से सीबीआई कोर्ट (CBI Court)  में चल रही सुनवाई के बाद अदालत ने मुख्य शूटर आनंद प्रकाश तिवारी को दोषी करार दिया है। बता दें कि इस मामले में सीबीआई (CBI) ने लखनऊ के पूर्व सीएमओ डॉ. एके शुक्ला (Former CMO of Lucknow Dr. AK Shukla) को भी गिरफ्तार किया था।

पढ़ें :- Lucknow: अमीनाबाद में व्यापारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, साथ में छोड़ा सुसाइड नोट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...