HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CMO Transfer: राजनीतिक गलियारों में शुरू हुई चर्चा, सीएमओ के ट्रांसफर में फिर चला मुकेश श्रीवास्तव का सिक्का

CMO Transfer: राजनीतिक गलियारों में शुरू हुई चर्चा, सीएमओ के ट्रांसफर में फिर चला मुकेश श्रीवास्तव का सिक्का

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को आधा दर्जन मुख्य चिकित्साधिकारियों (CMO) के तबादले किए हैं। इसमें गोरखपुर, देवरिया, बलिया समेत अन्य जिले शामिल हैं। CMO के हुए तबादले के बाद अब एक बार फिर दवा माफिया मुकेश श्रीवास्तव के नाम की चर्चाओं ने राजनीतिक गलियारों में जोर पकड़ लिया है।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

CMO Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को आधा दर्जन मुख्य चिकित्साधिकारियों (CMO) के तबादले किए हैं। इसमें गोरखपुर, देवरिया, बलिया समेत अन्य जिले शामिल हैं। CMO के हुए तबादले के बाद अब एक बार फिर दवा माफिया मुकेश श्रीवास्तव के नाम की चर्चाओं ने राजनीतिक गलियारों में जोर पकड़ लिया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि, दवा माफिया मुकेश श्रीवास्तव एक बार फिर अपने मंसूबों में सफल रहा है और अपने करीबी CMO को जिलों में तैनाती दिला दी है।

पढ़ें :- 2027 में जिनकी सत्ता का सूरज अस्त होनेवाला है वो उप्र में सौर्य ऊर्जा का झूठा वादा कर रहे : अखिलेश यादव

दरअसल, बीते कुछ महीनों से पर्दाफाश न्यूज लगातार मुकेश श्रीवास्तव के कारनामे उजागर कर रहा है। पर्दाफाश ने बताया था कि, मुकेश श्रीवास्तव और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के गठजोड़ से कैसे जिलों में CMO की तैनाती हो रही है। अब सोमवार को हुए CMO के तबादले ने साफ कर दिया कि, अभी भी मुकेश श्रीवास्तव का सिक्का स्वास्थ्य विभाग में पहले की ही तरह चल रहा है और वो अपने मनचाहे लोगों को आसानी से जिलों में तैनाती भी दिला रहा है।

http://स्वास्थ्य विभाग के ​नियम-कानून ताख पर, मुकेश श्रीवास्तव के करीबी इन चिकित्सकों को मिल सकती है सीएमओ की कुर्सी https://hindi.pardaphash.com/health-department-rules-and-regulations-are-at-stake-these-doctors-close-to-mukesh-srivastava-may-get-the-cmos-chair/

इन जिलों को मिले नए CMO
बता दें कि, डॉ. राजेश झा को सीएमओ गोरखपुर, डॉ. संजय कुमार शैवाल को सीएमओ अंबेडकरनगर, डॉ. अनुपम प्रकाश भाष्कर को सीएमओ कुशीनगर, डॉ. संजीव वर्मन को सीएमओ बलिया, डॉ. भारत भूषण कोसीएमओ सुल्तानपुर और डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को सीएमओ देवरिया बनाया गया है।

पढ़ें :- मायावती की भतीजी ने पति और सास-ससुर समेत 7 लोगों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

http://यूपी स्वास्थ्य विभाग का ‘दुलारा’ बन गया है “भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव”, अब श्रावस्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा https://hindi.pardaphash.com/corrupt-mukesh-srivastava-has-become-dulara-of-up-health-department-exploits-of-nrhm-scam-accused-exposed-in-shravasti/

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...