1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. कैच छोड़ने से निराश नहीं कोच गौतम गंभीर! बल्लेबाजों को सुनाई खरी-खोटी

कैच छोड़ने से निराश नहीं कोच गौतम गंभीर! बल्लेबाजों को सुनाई खरी-खोटी

IND vs ENG 1st Test: नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 चक्र में शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। इंग्लैंड को 371 रन का विशाल लक्ष्य देने के बावजूद टीम को लीड्स टेस्ट को बचा न सकी। जिसके बाद भारतीय टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर खराब फील्डिंग या गेंदबाजी को हार की वजह नहीं मान रहे हैं। उनका मानना है कि भारत ने पहली पारी में कम रन बनाए।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 1st Test: नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 चक्र में शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। इंग्लैंड को 371 रन का विशाल लक्ष्य देने के बावजूद टीम को लीड्स टेस्ट को बचा न सकी। जिसके बाद भारतीय टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर खराब फील्डिंग या गेंदबाजी को हार की वजह नहीं मान रहे हैं। उनका मानना है कि भारत ने पहली पारी में कम रन बनाए।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

लीड्स टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस हार के बाद टीम की खराब फील्डिंग और कई कैच छोड़ने को लेकर हेड कोच गंभीर ने प्रेसवार्ता में कहा, “दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर भी कैच छोड़ देते हैं। कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता। लेकिन हां, बल्लेबाजी के नजरिए से यह निराशाजनक है।” उन्होंने कहा, “जब हमारे पास मौका था, अगर हमने पहली पारी में 600 के आसपास स्कोर बनाया होता, तो हम ऐसी स्थिति में होते जहां हम हावी हो सकते थे, लेकिन फिर भी, ऐसी चीजें होती हैं। उम्मीद है कि हम दूसरे टेस्ट मैच में सीख सकते हैं, लेकिन अच्छी बात यह रही कि सभी 4-5 दिनों में हमारे पास ऐसे मौके थे, जहां से हम इस टेस्ट मैच में हावी हो सकते थे।”

बता दें कि लीड्स टेस्ट के पहले दिन भारत ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन भारत टीम ने आखिरी 7 विकेट महज 41 रन के भीतर खो दिये तो वहीं फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े। टीम की यही गलतियां आगे चलकर टीम को भारी पड़ी। हेड कोच से पहले बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने भी 41 रन के भीतर 7 विकेट खोने को लेकर निराशा व्यक्त की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...