1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी, भाजपा-आरएसएस से डरने वाली नहीं है: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी, भाजपा-आरएसएस से डरने वाली नहीं है: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी मोदी, भाजपा-आरएसएस से डरने वाली नहीं है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। कांग्रेस ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के दिग्गज नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। वहीं, अब कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी मोदी, भाजपा-आरएसएस से डरने वाली नहीं है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काशी में पर्चा भरने से पहले करेंगे रोड शो

मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, ”कांग्रेस पार्टी मोदी, भाजपा-आरएसएस से डरने वाली नहीं है। भाजपा-आरएसएस डरपोक हैं। ये लोग डरकर अंग्रेजों के साथ काम करते थे, ये लोग डरकर माफीनामा लिखते थे। पिछले दस साल से भाजपा और आरएसएस देश को तंग कर रहे हैं। अगर संघ की सरकार को नहीं रोका गया तो देश बर्बादी की ओर जाएगा।”

बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, आगामी चुनाव में जनता ने INDIA गठबंधन को शक्ति दी तो हम ‘न्याय योजना’ लागू करेंगे। हम देश की महिलाओं को सशक्त करेंगे, ताकि वे पूरे परिवार को मजबूत कर सकें। साथ ही कहा, अगर हमने BJP और RSS को नहीं रोका तो देश बर्बादी की ओर चला जाएगा, देश से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। कांग्रेस ने लोगों को वोट डालने का अधिकार दिलाया था, ऐसे काम कांग्रेस ही कर सकती है। कांग्रेस पार्टी देश में स्कूल, कॉलेज, रेलवे और मेडिकल जैसी सुविधाएं लेकर आई थी, उसके बाद मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...